भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहली बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी नुपुर नागर ने बुधवार (24 नवंबर) को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। मां और बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। नुपूर को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलचस्प बात यह है कि नुपुर ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह के अगले दिन ही बेटी को जन्म दिया है।
भुवनेश्वर कुमार का विवाह उनकी बचपन की बेटी और यशपाल नागर की बेटी नुपुर के साथ 23 नवंबर 2017 को हुआ था। नुपुर, फिलहाल नोएडा में रह रहीं थीं। साल 2017 में ही 11 दिसंबर को भारत की टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी। अनुष्का और विराट भी इस साल 11 जनवरी को बेटी वामिका के माता-पिता बने हैं।
भुवनेश्वर के पिता बनने की खबर सामने आने के बाद अलग-अलग तबकों से बधाई संदेश आने लगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भुवनेश्वर के परिवार को इस साल एक कठिन समय का सामना करना पड़ा। इस साल मई में भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन हो गया था।
क्रिकटैकर की खबर के मुताबिक, भुवनेश्वर की मां इंद्रेश और बहन रेखा नुपूर के साथ अस्पताल में हैं। एमडीसीए (मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन) के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि भुवनेश्वर कुमार बुधवार सुबह करीब नौ बजे बेटी के पिता बने। परिवार से दूर भुवनेश्वर को फोन पर यह खुशखबरी मिली। उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज गुरुवार तक मेरठ स्थित अपने आवास पर पहुंच जाएगा।
भारतीय तेज गेंदबाज के पेशेवर असाइनमेंट की बात करें तो, उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लिया था। टीम इंडिया ने वह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। भुवनेश्वर का कीवी टीम के खिलाफ प्रदर्शन शानदार था। भारत को श्रृंखला जिताने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, इससे पहले यूएई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
उन्होंने सीरीज में 7.5 के इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए थे। भुवनेश्वर का अपनी फॉर्म में लौटना भारतीय क्रिकेट के लिए निश्चित रूप से अच्छी खबर है क्योंकि कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट पाइपलाइन में हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिहाज से भी यह काफी अहम है।
इस साल पिता को खोया था
भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का इस साल 20 मई को निधन हो गया था। उनके पिता लंबे समय से लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। इसी कारण उन्होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया था। उनकी नोएडा और दिल्ली में सफल कीमोथेरेपी हुई थी। पिता की मौत से भुवनेश्वर कुमार को गहरा सदमा लगा था। इसका असर उनके खेल प्रदर्शन पर भी पड़ा। अब घर में नन्हीं परी के आने से परिवार में खुशी का माहौल है।