जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए यू-मुंबा को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में खेले गए मैच में चार अंकों के अंतर से मात दी। जयपुर ने मुंबई को 36-32 से हराया। यह जयपुर की मुंबई के खिलाफ इसी सीजन में दूसरी जीत है। इसी के साथ जयपुर ने अपने घर में पहला मैच जीता है। जोन-ए में चौथे स्थान पर काबिज यू-मुंबा ने पहले हाफ में किसी तरह अपने संतुलित खेल के दम पर जयपुर को पीछे रखने में सफलता हासिल की।
मेहमान टीम ने काशीलिंग की रेडिंग और सुरेंदर सिंह तथा हाजी जैसे डिफेंडरों के दम पर जयपुर को पहले हाफ में 16-15 से पीछे किया। हालांकि, जयपुर ने भी मुंबा को अपने ऊपर पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया जिसके कारण मुंबई केवल एक अंक से ही बढ़त हासिल कर पाई। मंजीत, जसवीर और पवन ने जयपुर के लिए रेडिंग का जिम्मा संभाल रखा था। वहीं, तुषार पाटिल भी अपनी टीम का साथ दे रहे थे।
दूसरे हाफ में जयपुर ने अपने खेल को मजबूत किया और मुंबई को 22-18 से पीछे कर दिया। मुंबा के कैप्टन कूल अनूप कुमार ने अपनी कोशिश जारी रखी हुई थी, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिल पा रहा था। हालांकि, अपनी अगली रेड में वह भी असफल रहे और इस असफलता के दम पर जयपुर को 28वें मिनट में मुंबई को ऑलआउट कर अपनी बढ़त को 31-20 कर लिया।
जयपुर ने इसके बाद मुंबई को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और जसवीर, पवन की रेडिंग के दम पर 33वें मिनट में 33-24 से आगे हो गई। इस अंतर को पाट पाना मुंबई के लिए आसान नहीं था। काशीलिंग और अनूप किसी तरह मुंबई को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जसवीर और पवन उनकी हर कोशिश को नाकाम करते जा रहे थे। अपनी नाकाम कोशिशों के कारण मुंबई अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई और जयपुर ने उसे 36-32 से मात दी।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”399″]
–तुषार पाटिल ने रेड में 2 अंक जुटा लिए हैं। जयपुर ने मैच का अंत 36-32 के साथ किया है। अभिषेक बच्चन अपनी टीम को लेकर खासे खुश नजर आ रहे हैं।
-मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी। यू मुंबा मैच में 8 प्वाइंट से पीछे चल रहा है। डू ऑर डाई रेड में मंजीत छिल्लर आउट। मैच खत्म होने में 1 मिनट शेष। जयपुर के पास 5 अंक की लीड।
-मुंबा पर ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा है। 28वें मिनट जयपुर 8 अंक की लीड बना चुकी है और ये मुंबा ऑलआउट। जयपुर ने 11 प्वाइंट की लीड बना ली है। मुंबा 20, जयपुर 31
-यू मुंबा के लिए रेडिंग की जिम्मेदारी लगातार अनूप कुमार ले रहे हैं। अनूप ने लगातार दो रेड में प्वाइंट लिया। मैच के 26वें मिनट में पवन कुमार ने रेड में दो प्वाइंट जुटाए। जयपुर 25, मुंबा 19
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। सोमवीर शेखर ने अनूप को ब्लॉक किया। 21वें मिनट जयपुर पिंक पैंथर्स ने मुंबा को ऑल आउट कर दिया है। जयपुर ने लीड बना ली है। मुंबा 16, जयपुर 20
–पहले हाफ तक यू मुंबा ने 16-15 से लीड बना ली है। काशी पहले हाफ की आखिरी रेड में टैकल। जयपुर के लिए मंजीत छिल्लर पहले 20 मिनट तक 5 अंक जुटा चुके हैं।
-मैच के 17वें मिनट जसवीर सिंह ने बोनस लिया लेकिन शब्बीर बापू टैकल में स्केप ना कर सकने की कोशिश में आउट। मुंबा ने रिव्यू मांगा, मगर फैसला जयपुर के पक्ष में। दोनों टीमें रिव्यू गंवा चुकी हैं। मुंबा 16, जयपुर 13
-मैच के 16वें मिनट जयपुर पिंक पैंथर्स ऑलआउट हो चुकी है। अगर इसी बीच दीपक को टैकल की कोशिश में हादी को चोट लगी मगर कोई नुकसान नहीं। यू मुंबा के पास फिलहाल 6 प्वाइंट की लीड है। जयपुर 10, मुंबा 16
-जयपुर 12वें मिनट तक अपना रिव्यू गंवा चुका है। इसी बीच तुषार पाटिल आउट। अगली रेड में काशी सुपर टैकल। जयपुर ने 2 प्वाइंट की लीड बना ली है। यू मुंबा 12, जबकि यू मुंबा 10. मगर मुंबा ने रिव्यू मांग लिया है।
–अनूप कुमार फिलहाल कोर्ट से बाहर हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर को काशी ने टच आउट किया। वहीं दूसरी ओर तुषार पाटिल 2 प्वाइंट ले चुके हैं। डू ऑर डाई रेड में पवन कुमार कादियान आउट। यू मुंबा 9, जयपुर 10
-सुरिंदर ने तुषार पाटिल को टैकल कर तीसरा प्वाइंट लिया। जयपुर मुकाबले में 1 अंक की लीड ही शेष रख सकी है। इसी बीच जयपुर ने रिव्यू लिया, जो सफल रहा। जयपुर पिंक पैंथर्स 8, मुंबा 6
-मैच के 7वें मिनट तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने काशी को टैकल कर 2 अंक की लीड बना ली है। पवन कुमार ने 2 प्वाइंट रेड में जुटा लिए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स 7, जबकि मुंबा 5 अंक बना चुका है।
-काशी के नाम 108 रेड प्वाइंट हैं। ये इस सीजन तीन सुपर-10 लगा चुके हैं। उन्होंने हैंड टच के जरिए मंजीत छिल्लर को आउट किया। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है।
–मैच शुरू, मुंबा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मुंबा अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज कर चुकी है। पहली ही रेड में तुषार पाटिल ने बोस के जरिए जयपुर का खाता खोल दिया है।
-इससे ठीक पहले मैच में हरियाणा ने 2 प्वाइंट से जीत दर्ज की है। फिलहाल नजर अगर मुंबा के मैच पर डालें तो मुंबा की ओर से काशी, शब्बीर बापू और श्रीकांत जाधर रेडिंग में शानदार खेल दिखा रहे हैं। इनके दम पर टीम इंडिया जात दर्ज कर सकती है।
-फिलहाल इस कोर्ट हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। अगला मुकाबला 15 मिनट में शुरू होनेे जा रहा है। इस मुकाबला का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।
यू मुंबा :
रेडर- दर्शन काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव
डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह
ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

