ISL 2018-19, Bengaluru FC vs Jamshedpur FC Playing 11: जमशेदपुर एफसी की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी टिम काहिल इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) सीजन-5 में 7 अक्टूबर को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मैच बेंगलुरु एफसी के घरेलू मैदान कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाएगा जहां बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में गत विजेता चेन्नईयिन एफसी से कड़े मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की।
बेंगलुरु के कोच कार्लस कुआड्रेट एक बार फिर डिफेंस को मजबूत करना चाहेंगे और काहिल के अलावा मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जमशेदपुर के लिए गोल करने वाले र्सिजयो किडोंचा और मारियो अर्क्वेस को मौका देने की कोशिश नहीं करेंगे। स्पेन के इस दिग्गज की कोशिश बेंगलुरु की ताकत रही गोल करने के मौके बनाने की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने की होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
बेंगलुरु एफसी- गुरप्रीत, भके, सेरान, जुआनान, निशु, खबरा, पार्तालू, उदंता, हर्नान्डेज़, छेत्री, मिकू
जमशेदपुर एफसी- सुभाषिश, राजू, गायकवाड़, तिरी, जयरू, मेमो, आर्क, जेरी, फरख, सिडोनचा, कैहिल


