भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में 16वां अर्धशतक जड़ा और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित ने 29 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। अब सीरीज का फैसला हैमिल्टन में खेले जाने वाले मैच से होगा।

दूसरे टी-20 मैच में रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ किया। रोहित ने 50 रन की अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए। साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए। मौजूदा समय में रोहित के नाम टी-20 में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा रोहित ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली की बराबरी कर ली है। भारत ने विराट की कप्तानी में जहां 20 मैचों में 12 में जीत दर्ज की हैं, वहीं रोहित ने कप्तान के तौर पर 14 मैचों में भारत को 12 जीत दिलाई हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि विराट और रोहित में से कौन हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का बेहतर खिलाड़ी? इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने इस सवाल का जवाब दिया।

हरभजन सिंह ने कहा, “आपने बहुत कठिन सवाल किया। रोहित और विराट दोनों ही शानदार और मैच विनर खिलाड़ी हैं। रोहित बहुत हुनरमंद खिलाड़ी हैं, जबकि विराट ने मेहनत से अपने हुनर को कई गुना काफी निखार लिया है। ऐसे में ये कहना बहुत कठिन हैं कि दोनों खिलाड़ियों में से कौन सबसे बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे पाउंगा। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए खेलते हैं, ये बहुत बड़ी बात है।” रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 4 शतक जड़े हैं, जो इस फॉर्मेट में सर्वाधिक हैं, लेकिन सर्वाधिक अर्धशतक के मामले में विराट सबसे आगे हैं। उन्होंने 19 अर्धशतक लगाए हैं। इस पर हरभजन सिंह ने कहा, “रोहित के शतक इसलिए ज्यादा है, क्योंकि वह ओपन करते हैं। वहीं विराट भारत के शुरुआती विकेट गिरने के बाद आते हैं, ऐसे में उन्हें संभलकर खेलना होता है। इसलिए हमें दोनों के आंकड़ो पर नजर नहीं डालनी चाहिए लेकिन ये जरूर देखना चाहिए दोनों का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है।”