केएल राहुल आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाफ लीग मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद उनके जांघ की सर्जरी की गई थी। फिलहाल वो अपनी फिटनेस पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं और उन्होंने नेट में भी अभ्यास शुरू कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल एशिया कप 2023 के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इंजरी की वजह से केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में नहीं खेल पाए थे साथ ही वो वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। केएल राहुल वनडे में भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं साथ ही विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।

आने वाले दिनों में भारत को एशिया कप 2023 और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है और इसके लिए केएल राहुल का फिट होना जरूरी है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने उनके रिप्लेसमेंट की बात कही है। उनका मानना है कि अगर वो फिट नहीं होते हैं तो इन अहम टूर्नामेंट के लिए उनकी वजह भारतीय टीम में साई सुदर्शन को शामिल करने की बात कही है जो आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि केएल राहुल को पहले घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए और फिर उनकी फिटनेस को आंका जाना चाहिए। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि अगर वो नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो सीधे इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लेना चाहिए।

शिवरामाकृष्णन ने कहा कि पहले केएल राहल को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए और फिर उनकी बल्लेबाजी फॉर्म और फिटनेस के बारे में आकलन किया जाना चाहिए। भारतीय टीम में वापसी इतनी आसानी से तो नहीं होनी चाहिए कि आपने नेट में बल्लेबाजी की और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आ गए। उन्होंने केएल राहुल की रिप्लेसमेंट के तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन या फिर इशान किशन का नाम नहीं लिया बल्कि इसके लिए सबसे परफेक्ट साई सुदर्शन को माना। उन्होंने लिखा कि साई सुदर्शन इसके लिए बिल्कुल सही विकल्प होंगे जो मध्यक्रम में बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में खेले 13 मैचों में 507 रन बनाए थे जिसमें फाइनल में खेली गई 96 रन की पारी भी शामिल है जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली थी। वहीं इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।