विश्वविजेता का खिताब अपने नाम करने के इरादे से विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले महासमर के लिए 22 मई को भारत से रवाना हो रही है। इस खिताब के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इसका कारण है टीम का संतुलन। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो उसके शीर्षक्रम का लोहा दुनिया मानती है तो वहीं निचले क्रम में एमएस धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं, गेंदबाजी में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे सरीखे गेंदबाज हैं। हालांकि आज आपको बताएंगे ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

केएल राहुलः कर्नाटक के इस खिलाड़ी की अगर बात करें तो भले ही पिछला कुछ समय टीम इंडिया के लिए इनका सही नहीं रहा हो लेकिन आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो शानदार है और इंग्लैंड की पिच भी केएल राहुल को रास आती है। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में वो कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं और नंबर-4 पर भारत के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस खिलाड़ी की क्लास और तेजी से रन बनाने की क्षमता को देखते हुए कहा जा सकता है कि केएल राहुल टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

हार्दिक पंड्याः टीम इंडिया में अगर बेहतरीन ऑलराउंडर का जिक्र किया जाए तो उसमें सबसे पहला नाम हार्दिक पंड्या का जेहन में आता है। आईपीएल में जिस तरह से पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी की है वो अपने आप में बेजोड़ है। वहीं, पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में भी काफी निखार आया है और वैरिएशन देखने को मिल रहा है। जबकि फील्डिंग की अगर बात करें तो पंड्या भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि हार्दिक मौजूदा सत्र में विराट सेना के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

जसप्रीत बुमराहः मौजूदा समय में अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से सभी को प्रभावित किया है वो सराहनीय है। पूरी दुनिया उनकी गेंदबाजी का लोहा मानती है। न सिर्फ विकेट लेने के लिहाज से बल्कि रनों की रफ्तार को रोकने के लिहाज से भी बुमराह विराट कोहली और टीम की रणनीति का मुख्य आधार हैं। आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो भी बुमराह ने 16 मैचों में कुल 19 विकेट झटके हैं और साथ ही हर बल्लेबाज को परेशान किया है। ऐसे में बुमराह भी इस वर्ल्ड कप में अपना लोहा मनवा सकते हैं।

गौरतलब हो कि 30 मई से पहले भारतीय टीम को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। 25 मई को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ और 28 मई को बांग्लादेश के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। जबकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है।