प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 32वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बंगाल की टीम महज दूसरी बार यू-मुंबा को हराने में कामयाब रही है। इस रोमांचक मुकाबले को बंगाल ने 32-30 से अपने नाम किया। पहले हाफ में मुंबा 11-16 से आगे थी। दूसरे हाफ में के प्रपंजन ने सुपर रेड करके तीन महत्वपूर्ण प्वॉइंट हासिल कर बंगाल को वापस मैच में ला दिया।

इसके तुरंत बाद बलदेव के शानदार डिफेंस की वजह से यु मूंबा की टीम ऑल आउट हो गई। दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट के दौरान प्रपंजन के 4 अहम प्वॉइंट की वजह से यू मुंबा पर 2 प्वॉइंट की बढ़त बनाने का काम किया। अर्जुन देसवाल ने चतुराई के साथ खेलते हुए मैच 29वें मिनट में दो बांगाल के खिलाड़ियों को आउट कर मुंबा को वापस मैच में लाने का काम किया।

अर्जुन देसवाल ने इस मैच के दौरान अपने प्रो कबड्डी करियर का पहला सुपरटैन भी हासिल किया। अंतिम के कुछ मिनटों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्वॉइंट्स लेने के लगातार कोशिश करते दिखाई पड़े। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराकर घर पर अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1717″]

Live Blog

21:28 (IST)09 Aug 2019
प्रदीप का 47वां सुपरटैन पूरा

प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग का 47वां और इस सीजन का तीसरा सुपर टैन पूरा किया। पटना की टीम यूपी से आगे निकलती हुई।

21:15 (IST)09 Aug 2019
यूपी योद्धा 16 प्वॉइंट पीछे

यूपी योद्धा की डिफेंस आज बिल्कुल खामोश है। तो वहीं पटना पाइरेट्स के नीरज कुमार और जयदीप का प्रदर्शन शानदार रहा है।

21:05 (IST)09 Aug 2019
पटना 15 प्वॉइंट आगे

पटना की टीम ने प्रदीप की बदौलत पहले हाफ में 15 प्वॉइंट की बढ़त हासिल की। यूपी योद्धा को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

20:54 (IST)09 Aug 2019
पटना की स्थित मजबूत

मैच के पहले 10 मिनट के अंदर ही पटना ने यूपी को ऑल आउट कर दिया। यूपी को ऑल आउट कर पटना ने बढ़त मजबूत कर ली।

20:44 (IST)09 Aug 2019
पटना की शानदार शुरुआत

दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। पटना ने पहला प्वॉइंट हासिल किया। पटना ने यूपी पर दो अंकों की बढ़त बना ली है।

20:25 (IST)09 Aug 2019
चल रही है कांटे की टक्कर

अंतिम के कुछ मिनटों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्वॉइंट्स लेने के लगातार कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं।

20:14 (IST)09 Aug 2019
मुंबा की वापसी

अर्जुन देसवाल ने चतुराई के साथ खेलते हुए मैच 29वें मिनट में दो बांगाल के खिलाड़ियों को आउट कर मुंबा को वापस मैच में लाने का काम किया।

20:08 (IST)09 Aug 2019
मुंबा की टीम ऑल आउट

पहले हाफ में मुंबा 11-16 से आगे थी। लेकिन इसके तुरंत बाद बलदेव के शानदार डिफेंस की वजह से यु मूंबा की टीम ऑल आउट हो गई।

20:01 (IST)09 Aug 2019
11-16 से मुंबा आगे

पहले हाफ के बाद 11-16 से मुंबा आगे है। बंगाल की टीम को दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 

19:52 (IST)09 Aug 2019
मुंबा को मिला प्वॉइंट

बंगाल के मनिंदर सिंह ने रेड किया, सुरेंद्र ने टैकल करते हुए मुंबा को प्वॉइंट दिलाया। मुंबा की टीम लगातार बढ़त बना रही है।

19:45 (IST)09 Aug 2019
सुरेंद्र का कमाल

सुरेंद्र सिंह ने शानदार डिफेंस करते हुए टीम को प्वॉइंट दिलाया। मुंबा अपनी बढ़त को और मजबूत करने का काम कर रही है।

19:39 (IST)09 Aug 2019
लगातार बढ़त बना रही मुंबा

बंगाल के मनिंदर सिंह ने रेड किया, सुरेंद्र ने टैकल करते हुए मुंबा को प्वॉइंट दिलाया। मुंबा की टीम लगातार बढ़त बना रही है।

19:32 (IST)09 Aug 2019
मुंबा की अच्छी शुरुआत

यू-मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग में दस बार बंगाल को हराया है। इस मैच की शुरुआत भी मुंबा ने दो प्वॉइंट हासिल करने के साथ किया।