इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा था। उनकी टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन से नाम वापस ले लिया था। इसकी वजह भी सामने आ गई है। इस स्टार ऑलराउंडर तस्वीर शेयर करके बताया कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में न खेलने का फैसला क्यों किया।

स्टोक्स ने शेयर की तस्वीर

स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करके बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही और अब वह रिहैब करने वाले हैं। वह इस तस्वीर में जैकेट और टॉपी पहने हुए दिख रहे हैं। स्टोक्स बैसाखी के सहारे खड़े हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इन एंड आउट, अंडर न नाइफ (सर्जरी) डन, रिबैह स्टार्ट नाऊ।’

चेन्नई ने कर दिया था रिलीज

32 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। पिछले ऑक्शन में चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपए में स्टोक्स को खरीदा था। स्टोक्स पिछले सीजन में भी चेन्नई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे। बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अभी तक केवल 45 मैच खेले हैं। इस दौरान बेन स्टोक्स ने 935 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। उनकी फिटनेस ही सबसे बड़ी परेशानी बन गई थी लेकिन अब वह इसे निजाद पा चुके हैं।

भारत दौरे से पहले फिट होना चाहते हैं स्टोक्स

स्टोक्स का लक्ष्य है कि वह भारत के दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं। इंग्लैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी जहां पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे से पहले टीम यूएई में ट्रेनिंग कैप में हिस्सा लेंगे। स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा ऑलराउंडर माना जाता है।