बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है। 2019 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बना था तो न्यूजीलैंड में जन्में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स ने संन्यास से वापसी के लिए ऑलराउंडर मोईन अली से प्रेरणा ली है। संन्यास से वापसी के बाद उनका ट्वीट इस बात की तस्दीक करता है। जैक लीच के चोटिल होने के बाद मोईन ने एशेज सीरीज के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबर रहने के बाद उन्होंने फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

मोईन अली ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के लिए संन्यास से रिटायरमेंट से वापसी को लेकर बताते हुए कहा था कि बेन स्टोक्स ने उन्हें मैसेज किया Ashes? मोईन ने इसके जवाब में लिखा था, Lol। मोईन ने इस दौरान बताया था कि उन्हें लगा था स्टोक्स मजाक कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि जैक लीच चोटिल हो गए हैं। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी देर बात हुई और मोईन रिटायरमेंट से वापस आने को तैयार हो गए।

बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के बाद LOL ट्वीट किया

अब बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के बाद ट्वीट में LOL (Lots Of Love) लिखा। उनका यह ट्वीट इस बात का गवाह है कि उन्होंने रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला मोईन अली से प्रेरणा लेकर किया। स्टोक्स के लिए चुनौती कम नहीं होगी। इसका सबसे कारण उनका चोटिल घुटना है। अनफिट होने के बाद भी वह एशेज खेले। इस दौरान वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए। एशेज सीरीज समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा था कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस नहीं लेंगे और जरूरत पड़ी चो घुटने की सर्जरी कराएंगे।

2019 विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे बेन स्टोक्स

2019 विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे बेन स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा था कि खेल के सभ प्रारूपों में खेलना उनके लिए काफी हेक्टिक हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रबंधन चाहता था कि खिताब की रक्षा के लिए स्टोक्स अपना संन्यास का फैसला वापस लें। उन्होंने ऐसा ही किया।