वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की खिताबी जीत के नायक रहे बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिये एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला बदल दिया है। स्टोक्स ने तीनों प्रारूपों में खेल पाना मुश्किल होने का हवाला देकर पिछले साल वनडे क्रिकेट छोड़ दिया था। वह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं और पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे। अब वह 50 ओवरों का क्रिकेट फिर खेलेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट का जनक है और उसे वनडे विश्व कप जीतने में 44 साल लग गए थे।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में चार मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये उन्हें टीम में चुना है। इसी टीम में से भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना है। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा ,”बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आयेगी। मुझे यकीन है कि फैंस इससे काफी खुश होंगे।”
2019 वनडे और 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई
32 वर्षीय बेन स्टोक्स घरेलू सरजमीं पर 2019 विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे, जब उन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड ने सुपर ओवर भी ड्रॉ रहने पर बाउंड्री ज्यादा लगाने से न्यूजीलैंड को हराया। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 52 रनों की खेली थी।
स्टोक्स और इंग्लैंड की राह आसान नहीं
हालांकि, स्टोक्स और इंग्लैंड की राह आसान नहीं होने वाली है। इसका कारण स्टोक्स का चोटिल घुटना है। आईपीएल 2023 से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर स्टोक्स के घुटने की चोट उबर आई थी। वह दर्द के साथ एशेज सीरीज खेले। उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। एशेज सीरीज के बाद उन्होंने कहा था कि वह वनडे रिटायरमेंट वापस नहीं लेंगे और अगले साल टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे से पहले घुटने की सर्जरी कराएंगे। रिटायरमेंट वापस लेने का मतलब है कि सर्जरी में देरी होगी। उन्हें घुटने की चोट के साथ ही वर्ल्ड कप खेलना होगा।
बेन स्टोक्स का वनडे करियर
बेन स्टोक्स ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण के बाद से 105 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 38.98 की औसत और 95 की स्ट्राइक रेट से तीन शतकों सहित 2,924 रन बनाए हैं। उन्होंने 74 विकेट भी लिए हैं और वह टीम के सबसे बेहतरीन फीलडर्स में से एक हैं। सरे के तेज गेंदबाज अनकैप्ड गस एटकिंसन को भी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। एटकिंसन, जोश टंग और जॉन टर्नर को पहली बार टी20ई टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड 30 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसके बाद 8-15 सितंबर तक चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। वनडे विश्व कप के पहले मैच दोनों टीमों के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा।
इंग्लैंड वनडे टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड टी20 टीम
जोस बटलर (कप्तान) रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड।