लीड्स टेस्ट के 5वें दिन मंगलवार (24 जून) को इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच 188 रन की साझेदारी हुई। इस रिकॉर्ड साझेदारी ने भारत के हाथ से मैच छीन लिया। चौथी पारी में यह इंग्लैंड की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। तीसरी बार इंग्लैंड के ओपनर्स ने चौथी पारी में 180 से ज्यादा की साझेदारी की। प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। क्रॉली ने 126 गेंद पर 65 रन बनाए। भारत को पहली सफलता मिली।

प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद ओली पोप को पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। तब इंग्लैंड का स्कोर 206 रन था। दूसरी ओर से बेन डकेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने जो रूट के साथ 47 रन की साझेदारी की। डकेट को शार्दपल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 170 गेंद पर 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 170 रन बनाए। शार्दुल ने अगली ही गेंद पर हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। ब्रूक का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया।

ब्रूक ने फेंका विकेट

ब्रूक ने पहली पारी में 99 रन बनाए थे। वह दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वह पहली पारी में 99 रन और दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। ब्रूक दूसरी पारी में काफी खराब गेंद पर आउट हुए। लेंग साइड से बाहर की गेंद पर उन्होंने बल्ला चलाया और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपका। ब्रूक जब आउट हुए इंग्लैंड का स्को 4 विकेट पर 253 रन था।

इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी

पार्टनरविकेटरनखिलाफमैदानमैच कब शुरू हुआ
जेड क्रॉले , बीएम डकेट1188भारतलीड्स20 जून 2025
एमए एथर्टन , एमई ट्रेस्कोथिक1146पाकिस्तानमैनचेस्टर31 मई 2001
एमए एथर्टन , जीए गूच1203ऑस्ट्रेलियाएडीलेड25 जनवरी 1991
जी बॉयकॉट , जेएम ब्रियरली1185पाकिस्तानहैदराबाद (सिंध)2 जनवरी 1978
जी बॉयकॉट , जेएम ब्रियरली1154ऑस्ट्रेलियानॉटिंघम28 जुलाई 1977
जी बॉयकॉट , जेएच एड्रिच1161*ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न21 जनवरी 1971
एल हटन , डब्ल्यू वॉटसन1130वेस्टइंडीजकिन्टाल15 जनवरी 1954
एल हटन , सी वॉशब्रुक1138ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न1 जनवरी 1947
जेबी हॉब्स , डब्ल्यू रोड्स1133साउथ अफ्रीकाडरबन14 फ़रवरी 1914
टी.डब्लू. हेवर्ड , पी.एफ. वार्नर1148ऑस्ट्रेलियाएडीलेड15 जनवरी 1904