बीसीसीआई ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेटर्स को बोनस देने का फैसला किया था। इस फैसले की काफी तारीफ की गई थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब बीसीसीआई घरेलू क्रिकेटर्स को भी खुशखबरी देने की तैयार में है। बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का फैसला किया है।

घरेलू खिलाड़ियों की बढ़ाई जाएगी मैच फीस

बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में इनसेंटिव स्कीम के बाद अब बोर्ड यह सोच रहा है कि बीसीसीआई अब रेड बॉल क्रिकेट रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाडियों को किस तरह रिवॉर्ड दे। बीसीसीआई मैच फीस बढ़ाने के बारे में सोच रहा है ताकी रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा मिले।’

रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश

रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई प्रति दिन 40 से 60 हजार रुपए बतौर मैच फीस देता है। अगर कोई खिलाड़ी सीजन के सातों ग्रुप मैच खेलता है तो उसे सालाना 11.2 लाख रुपए मिलेंगे। यह आईपीएल के सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख से भी कम है। इसी कारण अकसर घरेलू खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए रणजी ट्रॉफी मिस करते थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के बीते सीजन में 165 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 के लिए खुद को साइन कराया था लेकिन उनमें से 56 खिलाड़ियों ने एक भी रणजी मैच नहीं खेला था। वहीं 25 खिलाड़ी केवल एक मैच में उतरे थे।

एमसीए का बड़ा फैसला

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी फैसला किया है कि वह अपने खिलाड़ियों को बीसीसीआई के बराबर ही मैच फीस देगा। अब तक स्टेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को केवल अलाउंस देते थे लेकिन मुंबई ने पहला स्टेट बोर्ड बनने वाला है जो कि खिलाड़ियों को मैच देगा। एमसीए एपेक्स काउंसिल की बैठक में शनिवार को यह फैसला किया गया। एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा, ‘एमसीए ने अगले रणजी सीजन से हर खिलाड़ी को मैच फीस देगा। अगर किसी खिलाड़ी को बीसीसीआई 40 हजार रुपए देता है तो हम भी उतने ही पैसे देंगे।’