दीपक चाहर ने 10 नवंबर को बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। 6 विकेट झटककर दीपक ने एक शानदार हैट्रिक भी लगाई और अपनी टीम को 30 रनों से मैच जिताकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। 27 वर्षीय इस गेंदबाज की धार देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने दीपक को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया जिससे यूजर्स नाराज हो गए और बीसीसीआई को महिला खिलाड़ियों की अनदेखी करने वाला तक बता दिया।
दरअसल, इस मुकाबले और दीपक की हैट्रिक के बाद बीसीसीआई ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपक चाहर पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 मुकाबले में हैट्रिक ली हो। इसको लेकर सोशल मीडिया पर सुप्रिता दास नामक एक यूजर ने लिखा कि आप गलत कह रहे हैं।
.@deepak_chahar9 today became the first Indian to pick up a hat-trick in T20Is pic.twitter.com/qNctKUVgmF
— BCCI (@BCCI) November 10, 2019
Incorrect.
Ekta Bisht.
3/16 vs Sri Lanka in 2012.
First Indian to take a hat-trick in T20s. https://t.co/7TxmKegibQ— Suprita Das (@suprita2009) November 10, 2019
टी20 में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी एकता विष्ट हैं जिन्होंने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ये किया था। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि दीपक चाहर पुरुष पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐसा किया है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की बात है तो एकता ने कोलंबो में ये सबसे पहले किया था।
Let’s correct this.
Deepak Chahar is the first Indian to take a hat-trick in Men’s T20Is.
Ekta Bisht is the first Indian (Man/Woman) to take a hat-trick in T20Is (2012).
(P.S. Ekta Bisht holds an Indian passport) https://t.co/jXkTyKw9NB
— Yash Lahoti (@YvLahoti) November 11, 2019
बता दें कि इस मुकाबले में दीपक ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर के अपने स्पेल में उन्होंने केवल 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने चहल के भी बेहतरीन स्पेल के रिकॉर्ड तो तोड़ दिया। इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अय्यर और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत 175 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था। इसके जवाब में उतरी मेहमान टीम 144 के स्कोर पर ही सिमट गई। दीपक ने 6 तो शिवम दुबे ने तीन विकेट अपने नाम किए।