भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) को चेतावानी देते हुए कहा गया है कि अगर उसकी अंदरूनी व्यवस्था नहीं सुधरी तो जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नहीं होंगे। बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए एसोसिएशन को चुनाव करवाने होंगे। आरसीए को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक एड-हॉक कमेटी चला रही है।
दीन दयाल कुमावत की अध्यक्षता वाली यह कमेटी पिछले दो सालों से राजस्थान क्रिकेट संघ को चला रही है। जयपुर पिछले 18 सालों से राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान रहा है। बीते दिनों खबरें थीं कि फ्रेंचाइजी नया बेस तलाश रही है। इसके लिए उसने पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया है।
आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने क्या कहा
क्रिकबज के अनुसार आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने हाल ही में अबुधाबी में नीलामी के दौरान कहा, “हमने पिछली बार राज्य निकाय को लिखकर बताया था कि जब तक वे आरसीए चुनाव नहीं करवाते और एक चुनी हुई बॉडी नहीं बनाते, तब तक हमारे लिए आईपीएल को वहां ले जाना मुश्किल होगा।”
इशान ने झारखंड को पहली बार बनाया चैंपियन, बने प्लेयर ऑफ द मैच; अनुकूल प्लेयर ऑफ द सीरीज
आरसीए को क्या करना होगा
धूमल ने कहा, “अभी तक उन्होंने चुनाव नहीं करवाए हैं और इस सुविधा को फ्रेंचाइजी को देखना होगा ताकि वे यह तय कर सकें कि यह उनके मैच की मेजबानी के लिए काफी उपयुक्त है या नहीं। एक बार जब हम यह पूरी जांच कर लेंगे और अगर आरसीए अपने चुनाव सुचारू रूप से और निष्पक्ष तरीके से करवा पाता है तो हम उन्हें अनुमति देंगे।”
आरसीए ने क्या कहा?
आरसीए ने कहा कि बीसीसीआई से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन वे राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के संपर्क में हैं। कुमावत ने कहा, “हमारी तरफ से, हम सवाई मान सिंह स्टेडियम (जयपुर में) में आईपीएल मैच होस्ट करने के लिए तैयार हैं। हमने आरआर मैनेजमेंट के साथ बातचीत की है। अगर बीसीसीआई को आरसीए से कोई दिक्कत है, तो हम इस मामले को राज्य सरकार के सामने उठाएंगे और उन्हें भी सुलझाएंगे।”
