पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI दिवाली के बाद इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुमति मांगेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो पाकिस्‍तानी टीम दिसंबर में भारत के साथ 5 वन-डे और 2 टी-20 मैच खेलेगी। BCCI और PCB के बीच पिछले साल MoU साइन हुआ था, जिसके तहत दिसंबर 2015 में सीरीज कराई जानी थी। इसी सिलसिले में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष शहरयार खान अक्‍टूबर में भारत आए थे। उन्‍हें BCCI अध्‍यक्ष शशांक मनोहर से मिलना था, लेकिन शिवसेना के विरोध की वजह से दोनों के बीच मीटिंग नहीं हो सकी थी और शहरयार खान सिर्फ राजीव शुक्‍ला से मुलाकात कर पाकिस्‍तान लौट गए थे। शहरयार ने इसे अपमान बताते हुए धमकी दी थी कि अगर BCCI ने सीरीज पर अपना रुख साफ नहीं किया तो पाकिस्‍तान अगले साल भारत में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्‍ड कप का बॉयकॉट कर देगा।

BCCI के एक बड़े अफसर ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया कि सोमवार को मुंबई में हुई AGM के दौरान बोर्ड अध्‍यक्ष शशांक मनोहर से पूछा गया कि क्‍या दिसंबर में पाकिस्‍तान के साथ सीरीज होगी? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ खेलने के लिए हमें सरकार से परमिशन लेनी होगी। फिर जैसा सरकार कहेगी, हमें करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, BCCI सेक्रेटरी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर जल्‍द ही अनुमति प्राप्‍त कर सकते हैं।

BCCI के टॉप ऑफिशियल ने कहा, ‘हम पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंध बनाए रखना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि पॉलिटिक्‍स का असर खेल पर पड़े। हम कुछ प्रपोजल लेकर जा रहे हैं। इनमें पहला- 5 वन-डे और 2 टी-20 का है, जबकि दूसरे प्रपोजल में 3 वन-डे और 2 टी-20 कराने का प्रस्‍ताव है। हम पाकिस्‍तान के साथ सभी मैच ऐसी जगहों पर कराने की कोशिश करेंगे, जहां पर पॉलिटिकल पार्टीज बाधा न डाल सकें।’