भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में मैच फिक्सिंग का साया है। असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने चार खिलाड़ियों अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी को सस्पेंड कर दिया है। चारों पर रियान पराग की अगुआई वाली टीम के खिलाड़ियों को प्रभावित करने और भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगा है।

असम क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि चारों के खिलाफ शुरुआती जांच में सबूत मिले हैं। इनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। रियान पराग की अगुआई वाली असम के लीग मैच 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में हुए थे। टीम सुपर लीग स्टेज में एंट्री नहीं कर पाई।

असम के लिए खेले हैं चारों खिलाड़ी

असम क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान में कहा, “चारों खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर असम का प्रतिनिधित्व किया है। आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले असम टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों को प्रभावित करने और भड़काने की कोशिश की।”

बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट ने जांच की

असम क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, “इन आरोपों के सामने आने के बाद बीसीसीआई की एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने जांच की। असम क्रिकेट एसोसिएशन ने भी आपराधिक कार्रवाई शुरू की है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि चारों खिलाड़ी गलत काम में शामिल हैं, जिससे खेल की साख पर असर पड़ा है।

यूथ ODI में भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी पारियां: रायुडू से वैभव तक, ये है टॉप स्कोरर्स की पूरी लिस्ट

क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने पर रोक

बयान में कहा गया, “खिलाड़ियों को सस्पेंड करने का मकसद हालात को और बिगड़ने से रोकना था। सस्पेंशन तक खिलाड़ियों को असम क्रिकेट एसोसिएशन, जिला इकाई या उससे जुड़े क्लबों के तहत होने वाले किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट या मैच में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने पर भी रोक है, जिसमें मैच रेफरी, कोच, अंपायर वगैरह के तौर पर काम करना शामिल है।”

गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज

बयान में कहा गया, “यह सस्पेंशन जांच के आखिरी नतीजे या एसोसिएशन के किसी और फैसले तक जारी रहेगा। सभी जिला एसोसिएशन को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन करें और अपने अधिकार क्षेत्र के क्लबों और क्रिकेट एकेडमी को जरूरी कार्रवाई के लिए बताएं। असम क्रिकेट एसोसिएशन ने 12 दिसंबर 2025 को इन चार खिलाड़ियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच, गुवाहाटी में एफआईआर भी दर्ज कराई है।”