भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत करने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया ने बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा बारबाडोस के घरेलू खिलाड़ी भी शामिल थे। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और खास तोहफे भी दिए।

सिराज ने खिलाड़ियों को दिए जूते और बल्ला

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया जिसमें मोहम्मज सिराज बारबाडोस के खिलाड़ियों को जूते और बल्ला देते हुए नजर आए। सिराज ने कहा कि यह खिलाड़ी दो दिन से उन्हें अभ्यास करवा रहे हैं। सिराज उनकी मेहनत से काफी प्रभावित थे और इसी वजह से उन्हें तोहफे दिए। सिराज के अलावा इशान किशन, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आए।

अश्विन ने युवा खिलाड़ियों से की बातचीत

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन युवा खिलाड़ी को गेंदबाजी के टिप्स देते हुए दिखाई दिए। इस खिलाड़ी ने बताया कि अश्विन ने उन्हें गेंदबाजी को लेकर काफी टिप्स दिए। इस दौरान इशान किशन भी युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए नजर आए।

विराट कोहली ने फैंस के साथ बिताया समय

विराट कोहली इस दौरान फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे। उन्होंने फैंस की टी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिए और तस्वीरें भी खिंचवाई। भारतीय टीम बारबाडोस से डोमिनिका जाएगी जहां 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला त्रिनिदाद में 20 जुलाई से होगा। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।