भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसपर सफाई देते हुए खुद एमएस धोनी ने तक कह दिया कि मुझसे जनवरी तक बस ये सवाल न पूछें लेकिन धोनी के भविष्य के फैसले पर अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अपनी राय रखी है। गांगुली ने कहा कि धोनी के फ्यूचर पर फैसला करने के लिए अभी बहुत वक्त है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ महीनों में सभी चीजें स्पष्ट भी हो जाएंगी।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धोनी ने एक भी मैच में टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है। वहीं, इस बीच तमाम तरह की खबरें आईं कि धोनी अब संन्यास की घोषणा कर सकते हैं लेकिन अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। धोनी के सवाल पर गांगुली ने कहा कि चीजें बहुत स्पष्ट हैं लेकिन कुछ बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं की जाती। वक्त आने पर पता चल जाएगा।

गांगुली ने कहा कि धोनी बोर्ड और चयनकर्ता के बीच पारदर्शिता है। जब आप ऐसे दिग्गज खिलाड़ी की डील करते हो तो चीजें बंद दरवाजे के पीछे होती हैं। इससे पहले कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी के लिए आईपीएल का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। उनका इस लीग में प्रदर्शन उनके आगे की राह का फैसला लेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के लिए माना जा रहा था कि धोनी वापसी करेंगे लेकिन उनका नाम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है।