भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पद यानी भारतीय टीम के सेलेक्टर के लिए आवेदन मांगे हैं। चयन समिति में 5 सदस्य होते हैं। फिलहाल समिति में कोई जगह खाली नहीं है और उनका कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में किसी एक सदस्य की छुट्टी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। चयन के लिए आवेदन करने के लिए कैडिडेट को सात टेस्ट और 30 प्रथम श्रेणी मैच खेला होना चाहिए। आवेदन कीआखिरी तारीख 25 जनवरी है।
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति में पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास, पूर्व तेज गेंदबाज सुबर्तो दास, पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला और पूर्व बल्लेबाज श्रीधरन सरथ हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पैनल के पांच चयनकर्ताओं में से, जिसकी छुट्टी हो सकती है, वह हैं पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ता सलिल अंकोला हैं, जो मुंबई से पैनल में दूसरे सदस्य हैं।
नॉर्थ जोन से हो सकता है नया सेलेक्टर
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के भी मुंबई से होने के कारण चयन समिति में अंकोला का कार्यकाल हो सकता है। नॉर्थ जोन से पैनल में सीट खाली है। अंकोला की जगह नॉर्थ जोन यानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश या पंजाब का कोई पूर्व क्रिकेटर आ सकता है। अजीत अगरकर से पहले टीम इंडिया चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा थे। सालभर पहले स्टिंग ऑपरेशन होने के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
कौन कर सकता है आवेदन
भारतीय टीम का चयनकर्ता बनने के लिए इच्छुक पूर्व क्रिकेटर को 25 जनवरी को शाम 6 बजे तक आवेदन करना होगा। इसके बाद बीसीसीआई शॉर्टलिस्ट किए गए कैडिडेट्स को इंटरव्यू में बुलाने से पहले आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगा। आवेदक को कम से कम 7 टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच या ( दस वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेला होना चाहिए। इंटरव्यू के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
क्या है चयन समिति का अगला असाइनमेंट
अगरकर की अगुवाई वाली समिति ने 25 जनवरी से घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है। इसके बाद के तीन टेस्ट के लिए टीम का चयन विशाखापत्तनम में 6 फरवरी को समाप्त होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद होने की संभावना है। इंग्लैंड टेस्ट के बाद टी20 विश्व कप है, जो आईपीएल 2024 के तुरंत बाद होगा।