भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति का नया सदस्य नियुक्त किया। बीसीसीआई (BCCI) महासचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
जय शाह के बयान के अनुसार, पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अजय रात्रा अपने साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव और प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 6 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें उन्होंने क्रमशः 163 और 90 रन बनाए।
चयन समिति के सदस्यों संग मिलकर काम करेंगे
चयनकर्ता के रूप में अजय रात्रा चयन समिति के मौजूदा सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटर्स की पहचान की जा सके और उन्हें समर्थन दिया जा सके। समिति के लिए उनका कौशल यह सुनिश्चित करने में सहायक होगा कि सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की पहचान हो, उसका पोषण किया जाए और उच्चतम स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर दिया जाए।
अजय रात्रा को असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच के रूप में काम करने का व्यापक कोचिंग अनुभव है। वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे।
अजय रात्रा ने बनाए 4029 फर्स्ट क्लास और 1381 लिस्ट ए रन
अजय रात्रा ने 99 फर्स्ट क्लास मैच में 4029 और 89 लिस्ट ए मुकाबलों में 1381 रन बनाए थे। उन्होंने 17 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 99.47 के स्ट्राइक रेट और 13.64 के औसत से 191 रन बनाए थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 233 कैच और 27 स्टम्प किए, जबकि लिस्ट ए में यह आंकड़ा 78 और 30 का रहा। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 12 कैच और एक स्टम्प किया।
अजय रात्रा लेंगे सलिल अंकोला का स्थान
अजय रात्रा समिति में सलिल अंकोला का स्थान लेंगे। सलिल अंकोला ने अपने करियर के दौरान एक टेस्ट और 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमशः 2 और 13 विकेट लिए थे। टेस्ट में उनके कुल 6 और वनडे में 34 रन थे। सलिल अंकोला ने 54 प्रथम श्रेणी और 75 लिस्ट ए मैच भी खेले। इसमें उन्होंने क्रमशः 181 और 70 विकेट लिए थे।