BCCI sacks Chetan Sharma led selection committee: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारकर टीम इंडिया बाहर हुई। इसकी गाज चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन समिति पर गिरी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को कड़ा फैसला लेते हुए इस चयन पैनल को को बर्खास्त कर दिया। चेतन के कार्यकाल के दौरान टीम 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी।

चार साल का होता कार्यकाल

इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) थे। इनका राष्ट्रीय चयनकर्ता के तौर पर कार्यकाल बहुत कम समय के लिए रहा। इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में हुई थी। इस चयन समिति ने आखिरी बार बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का चयन किया था। आमतौर पर एक सीनियर नेशनल सेलेक्टर का कार्यकाल चार साल का होता है। इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

बीसीसीआई ने मंगाए आवेदन

अभय कुरूविला का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो गया था। ऐसे में पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद जानकारी दी थी कि चेतन को बर्खास्त किया जा सकता है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के लिए आवेदन मंगाए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है।

आवेदन के लिए मानदंड

बीसीसीआई ने इसके साथ राष्ट्रीय चयनकर्ता के आवेदन के लिए मानदंड भी बताया है। बोर्ड के अनुसार कैंडिडेट को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेला होना चाहिए। बीसीसीआई ने आगे कहा कि संबंधित व्यक्ति को ‘कम से कम 5 साल पहले खेल से रिटायर होना चाहिए। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति 5 वर्ष तक किसी क्रिकेट समिति का सदस्य रहा है तो वह चयन समिति का सदस्य बनने का पात्र नहीं होगा।