टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। वो जब टीम का हिस्सा थे तो उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी की दुनिया कायल थी और अब क्रिकेट से संन्यास के बाद जब दादा ने प्रशासनिक कमान संभाली है तो भी दर्शकों में उनका प्यार वैसा ही है। इसकी एक झलक बुधवार यानी कि 30 अक्टूबर को बेंगलुरू में देखने को मिली जब गांगुली पूर्व साथी और राष्ट्रीय क्रिकट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ फोटो खिंचाने लगे। फैंस के इस प्यार की तस्वीर सौरव गांगुली ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा कि बेंगलुरू के एयरपोर्ट के चेक-इन में खड़ा हूं। लोगों को प्यार आपको बहुत आभारी बनाता है। वहीं, द्रविड के साथ इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करके बरसों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाय लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर बात की ।

 

भारत के लिये बरसों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधरों ने अकादमी को लेकर बात की । गांगुली ने भी अपनी राय रखी । उन्होंने उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नयी अकादमी बनने वाली है । बीसीसीआई ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिये करार किया है । अब उसे बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाने के लिये 15 एकड़ भूमि अतिरिक्त मिल गई है । भारतीय क्रिकेट को नयी पौध प्रदान करने के लिये बनाया गया एनसीए दरअसल पुनर्वास केंद्र बन गया है और गांगुली ने खुद यह बात स्वीकार की थी ।