भारतीय पुरुष टीम को मंगलवार को नया चीफ सेलेक्टर मिल गया। दिग्गज खिलाड़ी अजीत अगरकर को यह जिम्मेदारी दी गई है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। हालांकि महिला टीम के लिए मुख्य कोच की खोज अब भी जारी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम को इसी महीने बांग्लादेश का दौरा करना है। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारत की ऑफ स्पिनर नोशीन अल खादिर को अंतरिम कोच नियुक्त किया है।

नौशीन खान को बनाया गया अंतरिम कोच

नौशीन खान इसी साल हुए वर्ल्ड चैंपियन बनी अंडर-19 महिला टीम की कोच थीं। उनके कोच रहते हुए ही भारत अंडर 23 एमर्जिंग एशिया कप का खिताब भी जीता। नौशीन की सफलता को देखते हुए ही उन्हें सीनियर टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। नौशीन मौजूदा समय में रेलवे की कोच हैं। इसके अलावा वह महिला प्रीमियर में गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने देश के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 14 विकेट हैं। वहीं 78 वनडे मैचों में उन्होंने 100 विकेट लिए। वह दो टी20 मैच भी खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था।

नौशीन के साथ एनसीए कोच भी जाएंगे बांग्लादेश

नौशीन के साथ एनसीए के कोच अपूर्व देसाई, राजिब दत्ता, सुभादीप घोष सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर बांग्लादेश जाएंगे। भारत बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने वाला है। इसके बाद टीम कुछ समय के लिए ब्रेक पर होगी। इसी कारण बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। वह जानते हैं कि उनके पास फिलहाल समय है।

अमोल मजूमदार बन सकते हैं नए कोच

काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं अमोल मजूमदार महिला टीम के नए कोच बन सकते हैं। हालांकि अब लगता है कि इसमें थोड़ा और समय लगेगा। सीएसी कमेटी में शामिल सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन प्रानजापे ने अमोल मजूमदार के नाम के नाम की सिफारिश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई मजूमदार के नाम पर मुहर लगाने से पहले थोड़ा और समय लेने वाला है।