भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ‘X’ (ट्विटर) अकाउंट से रविवार को गोल्डन टिक वैरिफिकेशन गायब हो गया। बोर्ड ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के समर्थन में अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया। इसके बाद ऐसा हुआ। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान के तहत देशवासियों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय ध्वज लगाने का आग्रह किया। बीसीसीआई ने अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाकर अनुरोध का सम्मान किया और गोल्डन टिक गायब हो गया।

जल्द वापस आएगा बीसीसीआई के अकाउंट पर गोल्डन टिक

ट्विटर पर प्रोफाइल पिक्चर बदलने पर वैरिफिकेशन टिक हट जाता है। गोल्डन वैरिफिकेशन टिक बताता है कि अकाउंट असली है और उस व्यक्ति या संगठन से संबंधित है, जिसका प्रतिनिधित्व करने का वह दावा करता है। ट्विटर प्रबंधन अब बीसीसीआई की प्रोफाइल की समीक्षा करेगा और सभी दिशानिर्देश सटीक पाए जाने के बाद उसका गोल्डन टिक बहाल कर दिया जाएगा।

बीसीसीआई को क्यों मिला गोल्डन टिक

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी डिस्प्ले पिक्चर भी बदलकर भारतीय तिरंगे की कर ली है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनका ग्रे टिक नहीं हटाया। बीसीसीआई के ट्विटर पेज पर पहले ब्लू टिक था, लेकिन एलोन मस्क के आने के बाद प्लेटफॉर्म के मानदंड बदल दिए। नई नीति के तहत प्रमाणित कंपनियों या आधिकारिक कंपनियों को गोल्ड टिक दी जाती हैं। चूंकि बीसीसीआई एक स्वायत्त संस्था की श्रेणी में आता है, इसलिए उसे गोल्डन टिक मिला है।

टीम इंडिया का व्यस्त शेड्यूल

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का आने वाले दिनों में काफी वयस्त शेड्यूल रहने वाला है। इस वक्त टीम कैरेबियाई दौरे पर है। टी20 सीरीज रविवार को समाप्त होने के बाद टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी। 3 मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। इसके बाद एशिया कप खेला जाएगा। फिर एशियन गेम्स में भी युवा टीम खेलती नजर आएगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है।