टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने सोमवार (13 मई) को हेड कोच की भर्ती के लिए आवेदन मांगे। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे तक है। नए कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा। यानी भारतीय टीम इस नए कोच के अंडर में 2027 तक रहेगी। वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेगी। वह तीनों फॉर्मेट में कोच होगा।
बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि नए मुख्य कोच का मुख्य उद्देश्य एक विश्व स्तरीय भारतीय क्रिकेट टीम का विकास करना है, जो सभी परिस्थितियों और प्रारूपों में निरंतर सफल हो, खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण से क्रिकेटरों और हितधारकों की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करे। पद के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति को मार्की एथलीट्स को संभालने से जुड़ी काम की अपेक्षाओं और दबाव को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।”
कार्यकाल
3.5 साल ( 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027)
सैलेरी
नैगोसिएबल और अनुभव के आधार पर तय होगी।
पात्रता
कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेले होना चाहिए।
या
फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन का मुख्य कोच कम से कम 2 वर्ष रहा होना चाहिए।
या
किसी एसोसिएट मेंबर/आईपीएल टीम या किसी अंतरराष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीम/ नेशनल ए टीम का न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए मुख्य रहा होना चाहिए।
या
बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन या ऐसे ही किसी क्रिकेट बोर्ड से कोचिंग का सर्टिफिकेशन होना चाहिए।
आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।