बीते कुछ समय में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कि आईपीएल के रास्ते टीम इंडिया में आए। देश की टी20 लीग के कारण खिलाड़ियों का ऐसा पूल तैयार हुआ है जिसमें से किसी एक को चुनना कई बार सेलेक्टर्स के लिए माथा पच्ची का कारण बन जाता है। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि आखिर क्यों आईपीएल टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए अहम हो चुका है।

क्यों अहम है आईपीएल

अजीत अगरकर ने बताया कि आईपीएल में अनजान खिलाड़ियों को नाम बनाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, ‘लोग आईपीएल के बारे में बात करते हैं। आप देखिए हर बार नए खिलाड़ी नजर आते हैं। मुझे सेलेक्टर बने हुए कुछ समय हो गया है। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम देख रहे होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो कि अचानक सामने आ जाते हैं। वह भी बड़े स्तर पर। आईपीएल का स्टेज बहुत बड़ा क्योंकि यहां दर्शकों का दबाव होता है।’

खिलाड़ियों को दबाव में खेलने का मिलता है मौका

उन्होंने बताया कि आईपीएल में खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं जो कि उनके टेंपारामेंट की परीक्षा होता है। आईपीएल हमेशा देश की बेतरीन प्रतिभा लेकर हाता है और उन्हें टीम इंडिया में आने का प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

खिलाड़ियों के लिए अनुशासन है अहम

अगरकर ने कहा कि ऐसे में उनका काम भी काफी मुश्किल हो जाता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘कई बार बहुत ज्यादा खिलाड़ियों के होने कारण काम मुश्किल हो जाता है। हालांकि जितना आप खिलाड़ियों को देखते हैं उतनी चीजें साफ होती हैं।भारतीय चीफ सेलेक्टर ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनका वर्क एथिक ही उन्हें बाकियों से अलग करता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई इस स्टेज तक पहुंचा है तो उसके अंदर वर्क एथिक है। आप कितने अनुशासन में है यह बात आपका बाकियों से अलग करती है।’