वेंकट कृष्णा बी। घरेलू क्रिकेट को महत्व न देने वाले खिलाड़ियो को कड़ा संदेश देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। यह निर्णय तब लिया गया है जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कड़े शब्दों में पत्र भेजा था। इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी घरेलू टीमों के लिए नहीं खेला। हार्दिक पंड्या एक अन्य खिलाड़ी हैं जो वनडे विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह टखने की चोट से उबर रहे थे और उन्हें ग्रेड ए बरकरार रखा गया है।
जानकारी के अनुसार 2023 में सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का अभिन्न अंग रहे इशान और श्रेयस को बाहर करने का फैसला चयनकर्ताओं की सिफारिश के बाद सचिव जय शाह ने लिया। तीन महीने बाद टी20 विश्व कप खेला जाना है और दोनों खिलाड़ियों का शायद ही चयन हो। इशान किशन और श्रेयस अय्यर के करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के योजनाओं के अभिन्न अंग थे। खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में।
नहीं मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस और इशान में टीम में लौटते हैं। मानदंड के अनुसार इस साइकल में न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 खेल भी लेते है तो भी उन्हें अनुबंध देने पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके बजाय श्रेयस अय्यर और इशान किशन को प्रारूप के आधार पर केवल मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने की उम्मीद है, लेकिन यह समझा जाता है कि दोनों के भारतीय टीम में चयन पर तभी विचार किया जाएगा जब वे घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे।
इशान किशन की कैसे होगी वापसी
एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ” इशान को छुट्टी चाहिए थी और वह उन्हें मिली, लेकिन उन्होंने एनसीए या राज्य इकाई को रिपोर्ट नहीं किया। अकेले ट्रेनिंग जारी रखा। इन परिस्थितियों में बीसीसीआई के पास केंद्रीय अनुबंध की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं था। इसी तरह श्रेयस के साथ भी हम मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार चले। उनके लिए अभी भी दरवाजे खुले हैं, बशर्ते वे नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेलें।”
श्रेयस अय्यर के साथ क्या हुई दिक्कत
श्रेयस ने अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने दो शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 468 रन बनाए। हालांकि वह टेस्ट में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच में बाहर होने से पहले, उन्हें एक लंबा मौका मिला था। द इंडियन एक्सप्रेस ने पहले ही रिपोर्ट दी थी कि श्रेयस ने मुंबई के लिए रणजी मैचों में न खेलने के लिए पीठ और कमर में दर्द को कारण बताया, लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में स्पोर्ट्स साइंस के प्रमुख नितिन पटेल की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की मेडिकल टीम को उनकी फिटनेस में कोई समस्या नहीं मिली। मध्यक्रम के बल्लेबाज को शनिवार से तमिलनाडु के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।
BCCI ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, इशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं
नहीं माने इशान किशन
इशान ने ब्रेक को लेकर जिस तरह से रवैया अपनाया, उससे नाराजगी है। इशान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ब्रेक मांगा था। जबकि उन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था। खिलाड़ी के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि वह सभी प्रारूपों में लगातार बेंच पर बैठे रहने से नाखुश थे। जनवरी से विकेटकीपर बल्लेबाज वडोदरा में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहा है। झारखंड के लिए पूरे रणजी सीजन में नहीं खेले, जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि चयन के लिए विचार किए जाने वाले खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।