बीसीसीआई ने सोमवार को सीनियर महिला टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। उन्होंने 16 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ग्रेड में तीन खिलाड़ियों को रखा गया है। वहीं ग्रेड बी में 4 खिलाड़ियों का नाम है। ग्रेड सी में 9 खिलाड़ियों का नाम है। इस कॉन्ट्रैक्ट का लागू होने के छह महीने बाद ऐलान किया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट एक अक्बटूर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है।

ग्रेड ए में तीन खिलाड़ी शामिल

टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ए ग्रेड में रखा गया है। यह सबसे बड़ा ग्रेड है। इसके बाद दूसरे ग्रेड में भी तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और विकेटकीपर ऋचा घोष का नाम है। टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा भले ही टीम से ड्रॉप हुई हो लेकिन उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड बी में ही रखा गया है। शेफाली ने बीते साल घरेलू क्रिकेट में और फिर महिला प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

ग्रेड सी में नौ खिलाड़ी हैं जिनमें युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल, तीतास साधु और अमनजोत कौर शामिल हैं। हाल ही में शतक लगाने वाली हरलीन देओल और युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल के लिए कोई जगह नहीं है।

ग्रेड के अनुसार रकम

ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को क्रमशः 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि, उन्हें पुरुष क्रिकेटरों के समान ही मैच फीस मिलती है। उन्हें प्रति टेस्ट 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रति टी20 अंतरराष्ट्रीय 3 लाख रुपये।

यह है पूरी लिस्ट

ग्रेड Aग्रेड Bग्रेड C

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा
रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा
यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधू, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर