भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार 3 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत का अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मुकाबलों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज होगी।

मोहाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। नागपुर और हैदराबाद क्रमशः दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले की मेजबानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज तिरुअनंतपुरम में खेले जाने वाले टी20 मैच से शुरू होगी।

इस टी20 सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 2 अक्टूबर, 2022 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद इंदौर में अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा।

इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। रांची और दिल्ली क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे इंटरनेशनल की मेजबानी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: टी20 इंटरनेशनल सीरीज

मुकाबलादिन तारीख शहर
पहला टी20मंगलवार20 सितंबर 2022मोहाली
दूसरा टी20शुक्रवार23 सितंबर 2022नागपुर
तीसरा टी20रविवार25 सितंबर 2022हैदराबाद

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 2022: टी20 इंटरनेशनल सीरीज

मुकाबलादिनतारीखशहर
पहला टी20बुधवार 28 सितंबर 2022तिरुअनंतपुरम
दूसरा टी20रविवार 02 अक्टूबर 2022 गुवाहाटी
तीसरा टी20मंगलवार 04 अक्टूबर 2022 इंदौर

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: एकदिवसीय सीरीज

मुकाबलादिनतारीखशहर
पहला वनडेगुरुवार06 अक्टूबर 2022लखनऊ
दूसरा वनडेरविवार09 अक्टूबर 2022रांची
तीसरा वनडेमंगलवार11 अक्टूबर 2022 दिल्ली

पांच दिन बाद शुरू हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2022

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज पूरी होने के 5 दिन बाद यानी 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाना है। 16 से 21 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच होंगे। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, नामीबिया, यूनाइटेड अरब अमीरात, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।