पुणेरी पलटन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-30 से मात दी। पुणे ने जयपुर को मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला भी पूरा किया। पिछले मैच में अच्छी कोशिशों के बावजूद मिली हार से सबक लेते हुए पुणे ने जयपुर के खिलाफ इस मैच में शानदार शुरुआत की। राजेश मोंडल और कप्तान दीपक हुड्डा के दम पर आगे बढ़ते हुए पुणे ने जयपुर को 10-0 से पीछे किया।

कप्तान मंजीत ने यहां सफल रेड मारते हुए जयपुर का खाता खोला, लेकिन पुणे से अंकों के अंतर को पाट नहीं पाए। इस कारण जयपुर पहले हाफ में पुणे से 10 अंकों के अंतर से (9-19) पिछड़ गई। दूसरे हाफ में भी पुणे ने जयपुर पर अपना दबदबा कायम रखा। जयपुर के अनुभवी रेडर जसवीर सिंह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। पुणे हर तरफ से जयपुर पर भारी पड़ रही थी।

मोंडल और कप्तान दीपक के दमदार प्रदर्शन के आगे जयपुर कमजोर नजर आ रही थी। इस बीच पुणे ने एक बार फिर जयपुर को आल आउट किया। अंतिम बचे सात मिनट में पुणे ने जयपुर को 34-15 से पीछे कर दिया। दोगुनी बढ़त से आगे रहने वाली पुणे को पछाड़ पाना जयपुर के लिए नामुमकिन था। पुणे ने किसी भी तरह से जयपुर को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया और 38-30 से मात देकर अपनी हार का बदला पूरा किया।

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”401″]

दीपक हुड्डा पुणे के लिए 5 प्वाइंट ले चुके हैं। इसी बीच दीपक ने मंजीत हुड्डा को थाई होल्ड किया। जयपुर के लिए राहुल ने रेड में 2 प्वाइंट लिए। पुणे ने मैच का अंत 38-30 के साथ किया।

-मोनू पुणे के लिए अभी तक सिर्फ 1 ही प्वाइंट ले सके हैं। इसी बीच जयपुर को टेक्निकल प्वाइंट मिला। राहुल चौधरी पहली ही रेड में प्वाइंट लेने में कामयाब। मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। पुणे 36, जयपुर 23

-मैच खत्म होने में 4 मिनट बाकी हैं। जयपुर के लिए पवन ने मोनू को टच किया। जयपुर मुकाबले में 15 प्वाइंट से पिछड़ता हुआ। यहां से उसके लिए मुकाबले में वापसी लगभग असंभव ही है। पुणे 34, जयपुर 19

-मैच के 32वें मिनट पुणे ने 20 प्वाइंट की लीड बना ली है। डू ऑर डाई रेड में राजेश मोंडल ने मंजीत छिल्लर को आउट कर दिया है। नितिन रावल अभी तक जयपुर के लिए सिर्फ 1 ही प्वाइंट ले सके हैं। पुणे 34, जयपुर 14

रवि कुमार ने जसवीर को दबोचा। पवन कादियान डैश आउट। पुणे 17 प्वाइंट की लीड में। पिछले 5 मिनट में पुणेरी पलटन ने गियर बदला है। पुणे 29, जयपुर 13

-मैच के 24वें मिनट जयपुर ऑलआउट। पुणे के पास 16 प्वाइंट की लीड है। मगर इसी बीच संदीप नरवाल ने मंजीत छिल्लर को टैकल कर लिया है। जयपुर 10, पुणे 27 प्वाइंट जुटा चुका है।

-पुणेरी पलटन के डिफेंस को धैर्य बनाने की जरूरत। नितिन रावल रेड में पुणे के शिकार बने। सोमवीर शेखर ने राजेश मोंडल को सुपर टैकल किया। पुणेरी पलटन 21, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स 9 अंक बना चुके है।

-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। जयपुर मैच में 10 प्वाइंट से पिछड़ता हुआ। दीपक हुड्डा ने प्रो कबड्डी के इतिहास में मंजीत को टैकल किया। जसवीर ने रेड में कोई जोखिम नहीं लिया। पुणे 20, जयपुर 9

गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर दिया है। हरियाणा भी तकरीबन इसी दिशा में है। गुजरात के बाकी बचे दोनों मुकाबले पुणे की ही खिलाफ होंगे। पहले हाफ तक पुणे ने 19-9 से लीड बना ली है।

राजेश मोंडल के नाम 4 रेड प्वाइंट हैं। पुणे ने रवि कुमार को रिंकू नरवाल से रिप्लेस किया है। पुणे के पास सुपर टैकल का मौका और रिंकू ने जसवीर सिंह को डैश आउट किया। जयपुर 7, पुणे 17य

-मंजीत छिल्लर ने 11 वीं बार दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया। जसवीर सिंह रेड में 3 अंक ले चुके हैं। इसी बीच जयपुर ने जिया उल रहमान के सेल्फ आउट को लेकर रिव्यू मांगा, जो सफल रहा। जयपुर 5, पुणे 13

-दीपक हुडा 2 तो मंजीत छिल्लर 10 प्वाइंट जुटा चुके हैं। मैच के 10वें मिनट तक जयपुर ने आखिरकार 2 प्वाइंट जुटा लिए हैं। पुणे के पास 12 अंक की लीड है। पुणे 13, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स 14

-6 मिनट से भी पहले पुणे ने गुजरात को ऑलआउट कर दिया है। जयपुर अभी तक अंक नहीं ले सका है। स्थानीय फैंस के चेहरे पर निराशा के भाव साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। जयपुर 0, पुणे 11

-मैच के पांचवें मिनट तक सिर्फ पुणेरी पलटन ही अंक जुटाने में कामयाब रहा है। राजेश नरवाल ने हैंड टच के जरिए पवन को भी आउट किया। राजेश के नाम 100 से ज्यादा डू ऑर डाई अंक हैं। पुणे 5, जयपुर 0

पुणेरी पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। पुणे का डिफेंस तुषार को डैश आउट करने में कामयाब। पटना ने पहले ही मिनट 2 प्वाइंट जुटा लिए हैं। दीपक हुडा के 500 प्वाइंट्स पूरे हुए। पुणे 3, जयपुर 0

-दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। जयपुर के कॉर्नर पर फैंस की काफी निगाहें होंगी। टॉस जल्द शुरू होने जा रहा है। फैंस काफी उत्साह में देखे जा सकते हैं। ये आज का दूसरा मैच है।

-जयपुर पिंक पैंथर्स का अब तक का सफर  : L, W, L, W, W, W, L, W, L, T, W, L, L, W, L, L, W. जयपुर की टीम में जसवीर सिंह और पवन कादियान रेडिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डिफेंडिंग में सोमवीर शेखर और ऑलराउंडर में मनजीत छिल्लर अपना दमखम दिखा रहे हैं।

जयपुर पिंक पैंथर्स :

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.

ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

पुणेरी पलटन :

रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान

ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा