बिग बैश लीग (BBL) 2021 के 8वें मुकाबले में होबार्ट हरीकेन्स ने सिडनी सिक्सर्स को 44 रनों से मात दी। 3 मैचों में सिडनी सिक्सर्स की ये पहली हार थी। वहीं 2 मैच में होबार्ट की ये पहली जीत है। इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बाहर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और होबार्ट के कप्तान मैथ्यू वेड। सेमीफाइनल में वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी।
मैथ्यू वेड ने इस पारी में 46 गेंदों पर करीब 202 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए। होबार्ट हरीकेन्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड और डी आर्की शॉर्ट (73 नाबाद) के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। इसके बाद कैलेब जेवेल ने 23 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 213 तक पहुंचाया।
बारिश ने डाला खलल
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत शानदार रही। जोश फिलिप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद बारिश से प्रभावित इस मैच में 2 ओवर घटाकर टार्गेट को रिवाइज किया गया। 18 ओवर में सिडनी को जीत के लिए मिला 196 रनों का लक्ष्य।
इसके बाद जोश फिलिप और जेम्स विंस ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन सिडनी सिक्सर्स ने 61 रन पर विंस (26) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान मोइसेस हेनरिक्स (26) ने जोश फिलिप का बखूबी साथ निभाया और आखिरी तक नॉटआउट रहे।
जोएल पेरिस ने अपना दूसरा विकेट झटकते हुए सेट बल्लेबाज जोश फिलिप (72) को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद डैनियल क्रिस्टियन और डैनियल ह्यूज भी कुछ खास नहीं कर पाए। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम 18 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 151 रन ही बना पाई। होबार्ट के लिए जोएल पैरिस ने 3 और नाथ एलिस ने एक सफलता हासिल की।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 2 मैचों में पहली जीत के साथ होबार्ट हरीकेन्स अब 5 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं सिडनी सिक्सर्स की 3 मैचों में ये पहली हार थी। उसके अभी 7 अंक हैं और वे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। ब्रिसबेन हीट अपने दोनों मुकाबले गंवाकर आखिरी स्थान पर है।