बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के 11वें मैच में ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस सीजन उसकी यह पहली जीत है। इससे पहले खेले दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। वह टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर पहुंच गई है। ब्रिसबेन हीट 7वें नंबर पर पहुंच गई।

ब्रिसबेन हीट का अगला मैच 19 दिसंबर को सिडनी थंडर, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स का अगला मुकाबला 22 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स से होना है। ब्रिसबेन हीट की इस जीत में शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे क्रिस लिन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके।

उनकी इस शानदार पारी के कारण मेलबर्न रेनेगेड्स के मैकेंजी हार्वे की तूफानी फिफ्टी बेकार हो गई। मैच के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान निक मैडिनसन का जेवियर बार्टलेट ने बहुत ही शानदार कैच लपका। बिग बैश लीग उनका कैच वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

क्वींसलैंड के करारा ओवल मैदान पर खेले गए बीबीएल-11 के इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट ने 16.5 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। उसकी ओर से सैम हेजल्ट (Sam Heazlett) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह एक चौके और 3 छक्के की मदद से 29 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

क्रिस लिन ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंद में 32 रन की पारी खेली। जेम्स बैजले (James Bazley) ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए। जेम्स बैजले ने गेंदबाजी में भी कमाल प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज जहीर खान ने क्रिस लिन की पारी का अंत किया। उन्होंने लिन को बोल्ड किया। जहीर खान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद नबी और जैक प्रेस्टविज भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से मैकेंजी हार्वे ने 8 चौके की मदद से 56 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 43 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। हालांकि, उनके अलावा मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से सिर्फ सैम हार्पर (12), मैडिनसन (19) और विल सदरलैंड (10) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। ब्रिसबेन हीट की ओर से जेवियर बार्टलेट, लियाम गठेरी और मिशेल स्वीपसन ने एक-एक विकेट लिए।