ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2020–21 का 10वां सीजन आज से शुरू हो गया है। उद्घाटन मैच में गत चैंपियन सिडनी सिक्सर्स को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। होबार्ट ने जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी और टिम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए कॉलिन इनग्राम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।
मैच में सिडनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। होबार्ट ने उसे 179 रनों का लक्ष्य दिया। होबार्ट ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में सिडनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। उसके लिए जेम्स विंस ने 67 और जैक एडवर्ड्स ने 47 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। विंस ने 29 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था। जॉर्डन सिल्क ने 13 और डैनियल क्रिश्चियन ने 10 रन बनाए।
सिडनी की टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। होबार्ट के लिए फॉकनर ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। नाथन एलिस और स्कॉट बोलैंड को 1-1 सफलता मिली।होूबार
दूसरी ओर, होबार्ट के लिए टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। उन्होंने 28 गेंद पर अर्धशतक लगाया। कॉलिन इनग्राम ने 55 रनों का योगदान दिया। सिडनी के लिए बेन ड्वॉरसिस ने 3 विकेट चटकाए। कप्तान पीट हैंड्सकॉम्ब 20 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सिडनी के अनुभवी ऑलराउंडर डैनियल क्रिश्चियन को भी तीन सफलता मिली।
गत चैंपियन सिडनी सिक्सर्स को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। होबार्ट ने जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी और टिम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए कॉलिन इनग्राम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। मैच में सिडनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। होबार्ट ने उसे 179 रनों का लक्ष्य दिया। होबार्ट ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में सिडनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।
सिडनी की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 54 रन और बनाने हैं। कप्तान डैनियल ह्यूज 3 और जॉर्डन सिल्क 3 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। जेम्स विंस 67 और जैक एडवर्ड्स 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सिडनी की टीम लक्ष्य का ओर मजबूती से बढ़ रही है। टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। जेम्स विंस और जैक एडवर्ड्स क्रीज पर हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर ली है। विंस 47 और एडवर्ड्स 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सिडनी के बल्लेबाज जेम्स विंस और जैक एडवर्ड्स ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। विंस 18 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, एडवर्ड्स ने 22 गेंद पर 24 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अभी भी 121 रनों की आवश्यकता है। होबार्ट को मैच में वापस आने के लिए जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे।
पहले पावरप्ले यानी कि शुरुआती 4 ओवर की समाप्ति पर सिडनी की टीम ने 1 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। जेम्स विंस 19 और जैक एडवर्ड्स 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विंस ने तीन चौके लगाए हैं। वहीं, एडवर्ड्स के बल्ले से अभी तक सिर्फ एक चौका निकला है।
179 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक ओपनर जोश फिलिप पहले ही ओवर में आउट हो गए। अनुभवी गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने फिलिप को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वे 3 गेंद पर 1 रन ही बना सके। जैक एडवर्ड्स और जेम्स विंस क्रीज पर हैं।
होबार्ट ने सिडनी को 179 रनों का लक्ष्य दिया। होबार्ट ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। उसके लिए टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। कॉलिन इनग्राम ने 55 रनों का योगदान दिया। सिडनी के लिए बेन ड्वॉरसिस ने 3 विकेट चटकाए। अनुभवी ऑलराउंडर डैनियल क्रिश्चियन को भी तीन सफलता मिली।
होबार्ट हरिकेंस की पारी के आखिरी 5 ओवर बाकी है। टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। कॉलिन इनग्राम इस सीजन में पहला अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 41 गेंद पर 55 रन बना लिए हैं। दूसरी ओर, टिम डेविड ने 17 गेंद पर 27 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज आखिरी 5 ओवर में तेजी से रन बनाना चाहेंगे।
होबार्ट हरिकेंस ने 12 ओवर में 82 रन बना लिए हैं। टीम के तूफानी बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम अर्धशतक के करीब हैं। उन्होंने 44 रन बना लिए हैं। दूसरी ओर, टिम डेविड ने 5 रन बना लिए हैं। टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। मैकलिस्टर राइट 10 गेंद पर 8 रन बनाकर डैनियल क्रिश्चियन का शिकार बन गए। उनका कैच जॉर्डन सिल्क ने लिया।
होबार्ट हरकेंस के कप्तान पीट हैंड्सकॉम्ब 20 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। स्टीव ओकीफे की गेंद पर जोश फिलिप ने उनका कैच लिया। टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। राइट 2 और कॉलिन इनग्राम 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
शुरुआती दो झटकों के बाद होबार्ट हरकेंस की पारी संभल गई है। अनुभवी बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम और कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर टिके हुए हैं। टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। इनग्राम 18 गेंद पर 17 और हैंड्सकॉम्ब 9 गेंद पर 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत खराब रही। पारी के पहले ओवर में ही बेन मनेटी ने विल जैक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जैक्स का यह पहला बिग बैश मैच था और वे खाता भी नहीं खोल सके। मेनेटी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच ले लिया। इसके बाद अगले ओवर में बेन ड्वॉरसिस ने डी आर्सी शॉर्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शॉर्ट भी खाता नहीं खोल सके।
सिडनी सिक्सर्स: जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूज (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, कार्लोस ब्रैथवेट, बेन ड्वराहुइस, स्टीव ओकीफे, बेन मैनेटी, गुरिंदर संधू।
हॉबार्ट हरिकेंस: डी आर्सी शॉर्ट, विल जैक्स, कॉलिन इनग्राम, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर/कप्तान), मैकलिस्टर राइट, टिम डेविड, जेम्स फॉकनर, जोहान बोथा, नाथन एलिस, स्कॉट बोलैंड, रिले मेरेडिथ।