BANW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बांग्लादेश के दौरे पर है और भारत ने पहले टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी साथ ही स्मृति मंधाना की 38 रन की पारी के दम पर भारत ने इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज कर ली।
हरमनप्रीत कौर ने खेली नाबाद 54 रन की पारी
बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला टीम के हक में रहा क्योंकि मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में भारत की कसी गेंदबाजी के सामने 5 विकेट पर 114 रन ही बना सकी और भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों का आसान लक्ष्य मिला था। बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में शांति रानी ने 22 रन, शोभना मोस्तरी ने 23 रन जबकि शोर्ना एक्टर ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार, मीनू मणि और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिए।
भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया का 2 विकेट 21 पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 70 रन का योगदान दिया और टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना 38 रन पर आउट हो गए, लेकिन कौर एक तरफ से क्रीज पर टिकी रहीं और फिर उन्होंने 35 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाकर टीम को जीत दिला थी। इस मैच में शेफाली वर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और जीरो पर आउट हो गईं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 11 रन का योगदान दिया। हरमनप्रीत कौर के उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। यह हरमनप्रीत कौर के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 11वां अर्धशतक था।