भारत-श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से अब बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आईसीसी ने ऑफिशियली स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह टी20 विश्व कप में शामिल किया है। इसके बाद अब बांग्लादेश की हेकड़ी निकल गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) मीडिया समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि वह अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे।

WPL 2026 Playoffs: दिल्ली-गुजरात के बीच टॉप 3 की जंग, MI के ऊपर खतरा; क्या है प्लेऑफ का समीकरण

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी मीडिया समिति के अक्ष्यक्ष अमजद हुसैन ने शनिवार को ढाका में हुई बोर्ड मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के स्कॉटलैंड को शामिल करने वाले फैसले को चुनौती नहीं देगा।

यह जानकारी उस रिपोर्ट के बाद सामने आई है जिसमें यह कहा जा रहा था कि बीसीबी आईसीसी के फैसले को चुनौती देने के लिए विवाद समाधान समिति (DRC) से दखल की मांग कर रहा है। हालांकि, अमजद हुसैन ने इसे खारिज कर दिया है।

अमजद हुसैन ने कहा,”हमने ICC बोर्ड के फैसले को स्वीकार कर लिया है। क्योंकि आईसीसी ने साफ कहा था कि वह हमारे मैच श्रीलंका शिफ्ट नहीं कर सकते और हम भारत में नहीं खेलेंगे। हमारा रुख अब भी वही है और हम किसी भी समिति के दखल और मध्यस्ता की उम्मीद नहीं कर रहे।”

अमजद ने आगे यह भी बताया,”ICC बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई थी। उसके बाद ही निर्णय लिया गया था कि हमारी टीम भारत नहीं जाएगी। हमारा रुख साफ था और सरकार ने इस निर्णय की जानकारी दी। आईसीसी ने हमें 24 घंटे का समय दिया था जिसके दौरान हमने बताया कि हमारा भारत जाना और वहां खेलना संभव नहीं है।”

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से हटाए जाने पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने बहाए ‘घड़ियाली आंसू’, ICC पर लगाए गंभीर आरोप

आईसीसी बोर्ड मेंबर्स ने लिया स्कॉटलैंड को लाने का फैसला

आपको बता दें कि आईसीसी बोर्ड की मीटिंग में वोटिंग के बाद बांग्लादेश को बाहर करने और स्कॉटलैंड को लाने का फैसला किया गया था। आईसीसी के 16 सदस्यों वाले बोर्ड में से दो को छोड़कर बाकी सभी ने टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी भी बदलाव के खिलाफ वोट दिया था। आईसीसी बोर्ड के 14 सदस्य देश रिप्लेसमेंट (बांग्लादेश की जगह किसी दूसरी टीम को खेलने की मंजूरी देने) के पक्ष में थे। बोर्ड के इस आखिरी फैसले के साथ सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाला वर्ल्ड कप बिना किसी बदलाव के होगा।