Bangladesh vs Ireland: बांग्लादेश ने 7 अप्रैल 2023 को आयरलैंड का टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत का इंतजार और बढ़ा दिया। बांग्लादेश ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम की शानदार बल्लेबाजी की मदद से ढाका में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही सात विकेट से जीत हासिल की। मुशफिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

आयरलैंड (Ireland) ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) ने 369 रन बनाकर 155 रन की बढ़त हासिल की। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाए। इस तरह से बांग्लादेश को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य रखा, जिसे उसने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आयरलैंड ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड ने पहला टेस्ट मैच मई 2018 को डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उस मैच में उसे 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

आयरलैंड ने अपना दूसरा टेस्ट मैच मार्च 2019 को देहरादून में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। अफगानिस्तान ने वह मैच 7 विकेट से जीता था। जुलाई 2019 में आयरलैंड ने अपना तीसरा टेस्ट मैच लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इंग्लैंड ने वह टेस्ट 143 रन से जीता था।

पहली पारी में 126 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए। उनके अलावा मोमिनुल हक ने नाबाद 20 रन बनाए। लिटन दास ने 23 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। तमीम इकबाल ने 31 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश ने 36 मिनट में आयरलैंड के चटकाए आखिरी 4 विकेट

इससे पहले आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 286 रन से आगे बढ़ाई और बांग्लादेश ने 36 मिनट के अंदर उसके बाकी बचे चार विकेट हासिल कर दिए। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने एंडी मैकब्राइन को बोल्ड किया। एंडी मैकब्राइन अपने कल के स्कोर में केवल एक रन जोड़ पाए। मैकब्राइन ने 72 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने लोरकान टकर

एंडी मैकब्राइन के आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। आयरलैंड की दूसरी पारी का आकर्षण लोरकान टकर का शतक रहा। उन्होंने 162 गेंदों का सामना करके 108 रन बनाए। वह केविन ओ ब्रायन के बाद अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने।