बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आधिकारिक तौर पर साफ कर दिया है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। यह फैसला इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से रिलीज किए जाने को लेकर हुए विवाद के बीच आया है।

बीसीबी का ऐलान, भारत नहीं जाएगी बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए टीम के भारत न जाने के फैसले का कारण सुरक्षा चिंताओं को बताया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को भेजे गए एक ईमेल में बीसीबी ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को भारत भेजना संभव नहीं है।

हालांकि शुरुआत में आईसीसी के सामने तीन मुद्दे उठाने की योजना थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार सिर्फ एक औपचारिक मांग रखी। रविवार को बीसीबी के 17 डायरेक्टर मिले और टी20 वर्ल्ड कप के बारे में एक नया फैसला लिया, जिसमें तय किया गया कि बांग्लादेश अपने वर्ल्ड कप के कोई भी मैच भारतीय जमीन पर नहीं खेलेगा।

शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, 829 विकेट और 9033 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने बताया

बीसीबी ने अपने क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए आईसीसी से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट किया जाए। बीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मौजूदा हालात का पूरी तरह से जायजा लेने और भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश नेशनल टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी।

बोर्ड की तरफ से कहा गया कि हमने आईसीसी से औपचारिक रूप से आग्रह किया है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए। बयान में आगे कहा गया है कि बोर्ड का मानना ​​है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, बोर्ड सदस्यों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा और भलाई के लिए और यह पक्का करने के लिए कि टीम एक सुरक्षित और सही माहौल में टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके ऐसा कदम उठाना जरूरी है।

आपको बता दें कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आग्रह पर केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। इस बांग्लादेशी पेसर को केकेआर ने दिसंबर 2025 में आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में साइन किया था। रहमान को केकेआर के द्वारा टीम से बाहर किए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब फैसला किया कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी।