बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के 14वें मुकाबले में शाकिब अल हसन की टीम फॉर्च्यून बारिशल ने तीसरी जीत दर्ज करते हुए खुल्ना टाइगर्स को मात दी। बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से अपनी टीम को जिताया। जबकि टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा। गेल के साथी ओपनर ड्वेन ब्रावो भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।
हालांकि, गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके लिए भी उन्हें 4 ओवर के कोटा में 40 रन लुटाए। इस मैच में बारिशल की जीत के हीरो की बात करें तो नाम कई थे लेकिन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले कप्तान शाकिब को इस जीत का श्रेय जाता है। पहले उन्होंने 27 गेंदों पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इसके बाद किफायती गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए फॉर्च्यून बारिशल निर्धारित 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 18.5 ओवर में 145 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। शाकिब के अलावा नजमुस होसेन शांटो ने भी 40 गेंदों पर 45 रनों की उपयोगी पारी खेली। टाइगर्स के लिए खालिद अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं कमरुल इस्लाम और फरहाद रेजा को 2-2 सफलताएं मिलीं।
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर्स की शुरुआत बेहद धीमी रही। सौम्य सरकार 22 गेंद पर 13 रन बनाकर शाकिब अल हसन का पहला शिकार बने। इसके बाद शाकिब ने रॉनी तालुकदार को भी 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 35 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मुश्फिकुर रहीम और यासिर अली ने टाइगर्स की पारी को संभाला और स्कोर 100 पार पहुंचाया।
यासिर और रहीम ने 5वें विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इसके बाद खुलना टाइगर्स के कप्तान ज्यादा देर टिक नहीं पाए और शफीकुल इस्लाम ने 33 रनों पर उन्हें आउट कर टीम को 5वां झटका दिया। यासिर अली 57 रन बनाकर नाबाद खड़े रहे लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। मुजीब उर रहमान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 13 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
बीपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो कोमिल विक्टोरियंस 3 में से तीनों मुकाबले जीतकर 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है। हालांकि, दूसरे स्थान पर काबिज चटोग्राम चैलेंजर्स और तीसरे पर फॉर्च्यून बारिशल के भी 6-6 अंक हैं लेकिन विक्टोरियंस का नेट रन रेट दोनों से काफी अच्छा (+2.099) है।
मिनिस्टर ग्रुप ढाका और खुलना टाइगर्स का हाल एक जैसा है। दोनों टीमों ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 गंवाए हैं और दोनों के 4-4 अंक हैं। लेकिन ढाका का नेट रनरेट टाइगर्स से बेहतर है और वह चौथे स्थान पर हैं। वहीं टाइगर्स की टीम पांचवें स्थान पर है। सिल्हट सनराइजर्स को 4 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और यह टीम 2 पाइंट्स के साथ आखिरी यानी छठे स्थान पर है।