बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दुनिया भर के कई बड़े नाम हिस्सा ले रहे है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी इस लीग का हिस्सा हैं। वह चट्टाग्राम किंग्स के मेंटर हैं। अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठकर खाना खा रहे हैं। इस दौरान उनसे एक सवाल किया गया जिसका जवाब देकर उन्होंने बांग्लादेशियों की उनके ही घर में बेइज्जती कर दी।

तमीम इकबाल के सवाल का शाहिद अफरीदी ने दिया मजेदार जवाब

इस वीडियो में बांग्लादेश के तमीम इकबाल, मोहम्मद नबी और शाहिद अफरीदी नजर आ रहे हैं। तमीम इकबाल कुर्सी पर बैठे हुए थे। उन्होंने शाहिद अफरीदी से सवाल किया, ‘शाहिद भाई पोलिटिक्स में आएंगे क्या।’ शाहिद अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा, ‘यार तुम लोगों के हालात देख लिया, अब नहीं आ रहा।’

शाहिद अफरीदी को याद नहीं अपना बांग्लादेश दौरा

इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह 2015 के बाद कभी बांग्लादेश नहीं आए। तभी तमीम ने उन्हें याद दिलाया कि वह 2019 में उनके साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी जीत चुके हैं। शाहिद को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था।

9 पारी में सिर्फ 151 ओवर फेंककर वर्कलोड का रोना ना रोएं जसप्रीत बुमराह, बसकी नहीं है तो टी20 खेलें, वर्ल्ड कप विजेता का तीखा वार

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 11वें सीजन की शुरूआत 30 दिसंबर 2024 से हो चुकी है। ये टी20 टूर्नामेंट 7 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। बीपीएल में कुल सात टीमें भाग ले रही हैं -चटगांव किंग्स, ढाका कैपिटल्स, दुर्बार राजशाही, फॉर्च्यून बरिशाल, खुलना टाइगर्स, रंगपुर राइडर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स। मुकाबले ढाका के बंगाल नेशनल स्टेडियम, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, और चटगांव के जाहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे। BPL 2024-25 में कुल 46 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक टीम दो बार एक-दूसरे से खेलेगी। टॉप चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी, जहां एलिमिनेटर, क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के माध्यम से टीमें फाइनल तक का सफर तय कर सकेंगी।