T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 7 फरवरी से भारत में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की टीम नहीं खेलेगी और उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलती हुई नजर आएगी। आईसीसी ने बांग्लादेश को सोचने के लिए काफी वक्त दिया था और 24 जनवरी यानी शनिवार को आखिरकार उसने सख्त कदम उठाया।

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से किया गया बाहर

आईसीसी ने ये फैसला शनिवार को लिया जब सीईओ संजोग गुप्ता ने औपचारिक रूप से आईसीसी बोर्ड को लिखा कि बांग्लादेश की मांगे आईसीसी की पॉलिसी के हिसाब से नहीं थी। माना जा रहा है कि बोर्ड के सभी सदस्यों को लिखे गए पत्र में संयोग गुप्ता ने कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आईसीसी बोर्ड के फैसले का पालन नहीं कर रहा है और इस बड़े इवेंट के लिए बांग्लादेश की जगह किसी दूसरे देश यानी स्कॉटलैंड को बुलाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। इस पत्र की एक कॉपी बीसीबी के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम को भी भेजी गई है जो आईसीसी बोर्ड के सदस्य हैं।

इशान किशन ने पावरप्ले में किया बड़ा धमाका, बाल-बाल बचा अभिषेक का यह रिकॉर्ड; यशस्वी को पीछे छोड़ बने नंबर 2

क्रिकबज ने क्रिकेट स्कॉटलैंड की सीईओ लिंडब्लेड से संपर्क किया और यह रिपोर्ट लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई तुरंत जवाब नहीं मिला लेकिन इस पता चला है कि दुबई और एडिनबर्ग के बीच संपर्क स्थापित हो गया है। इस बदलाव का मतलब है कि स्कॉटलैंड अब टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज में ग्रुप सी में होगा और कोलकाता में वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ खेलेगा। इन मैचों के बाद ये टीम 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी।

IND vs NZ: भारत अब पाकिस्तान को पीछे छोड़ बना नंबर 1; 200 प्लस स्कोर चेज करते हुए मचा दिया तहलका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी ग्रुप

ग्रुप ए – भारत, यूएसए, नीदरलैंड्स, नामीबिया, पाकिस्तान।

ग्रुप बी – श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे, ओमान, आयरलैंड।

ग्रुप सी – इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़, स्कॉटलैंड, इटली, नेपाल (क्रिकबज़)।

ग्रुप डी – अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ़्रीका, कनाडा, यूएई।