बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष के तौर पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फारूक अहमद ने कहा कि चंडिका हथुरूसिंघे को बांग्लादेश के मुख्य कोच पद से हट जाना चाहिए। उन्होंने बीसीबी अध्यक्ष का पद संभालने से पहले इस हफ़्ते की शुरुआत में भी यह बात कही थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करें। तमीम ने 15 हजार सेज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
फारूक अहमद ने चंडिका हथुरूसिंघे को लेकर कहा, ” मुझे अभी भी चंडिका हथुरूसिंघे के अनुबंध के बारे में जानकारी लेनी है। मुझे आधिकारिक तौर पर कुछ चीजें देखनी हैं, लेकिन मैं अपने पिछले रुख से नहीं हटा हूं। मुझे अगले दो या तीन दिनों में अपने साथियों से बात करनी है और देखना है कि क्या हमें उनसे बेहतर कोई व्यक्ति मिल सकता है। हमें एक शॉर्टलिस्ट तैयार करनी है और देखना है कि कौन हमारे साथ जुड़ना चाहता है।”
हथुरूसिंघे का मौजूदा अनुबंध चैंपियंस ट्रॉफी तक
फारुक ने 2016 में मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था, जब तत्कालीन बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कथित तौर पर हथुरूसिंघे के अनुरोध पर दो-स्तरीय चयन पैनल बनाया था। मुख्य कोच के रूप में हथुरूसिंघे का मौजूदा अनुबंध चैंपियंस ट्रॉफी यानी फरवरी 2025 के अंत तक है। जब 2023 में हथुरूसिंघे को दूसरे कार्यकाल के लिए वापस लाया गया, तो फारुक उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने उनकी वापसी पर सवाल उठाए थे।
ड्रेसिंग रूम में अस्थिरता आई
हथुरूसिंघे की नियुक्ति के कुछ महीनों के भीतर ड्रेसिंग रूम में अस्थिरता आ गई। तमीम इकबाल ने संन्यास ले लिया और शाकिब अल हसन ने मीडिया में तमीम पर हमला बोला। एलन डोनाल्ड ने कुछ ही समय बाज तेज गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी। बांग्लादेश का टी20 विश्व कप प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच में हथुरूसिंघे के निर्णय पर सवाल उठे थे।
शाकिब को लेकर क्या बोले फारुक
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपनी लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फारुक ने यह भी कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि क्या शाकिब इस साल बांग्लादेश में खेलने के इच्छुक हैं। 5 अगस्त को सरकार गिरने तक शाकिब अवामी लीग के सांसद थे। तब से कई मंत्रियों और सांसदों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य कहीं छिपे हुए हैं। अवामी लीग की सरकार हटने के बाद वे हिंसा का भी निशाना बने।
फारुक को तमीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद
हालांकि, फारुक को तमीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है। तमीम ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ समय के लिए संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए। उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में बांग्लादेश के लिए खेला था, जिसके बाद वे बीपीएल और डीपीएल में खेले।