बीते दिनों खबरें आई थीं कि बांग्लादेश में बवाल के कारण महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन भारत में हो सकता है। ऐसा होने वाला नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को ऐसा करने से मना कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। उन्होंने भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को महत्वपूर्ण बताया।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जय शाह ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कहा, “उन्होंने (ICC) हमसे पूछा है कि क्या हम विश्व कप आयोजित करेंगे। मैंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। हमारे यहां मानसून का समय है और इसके अलावा हम अगले साल महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। मैं किसी भी तरह का संकेत नहीं देना चाहता कि मैं लगातार वर्ल्ड कप आयोजित कराना चाहता हूं।”
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण
जय शाह ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा,”हमने उनसे (बांग्लादेश के अधिकारियों) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा। बांग्लादेश सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
बांग्लादेश का भारत दौरा
19 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज में भारत दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगा। पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर के बीच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। 6 अक्तूबर को पहला, 9 अक्तूबर को दूसरा और तीसरा टी20 12 अक्तूबर को खेला जाएगा।
