बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को 150 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 181 रन पर सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 22 साल में दूसरी बार हराया है। पूर्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को इससे पहले उसने 2022 में हराया था। कीवी टीम को अपने घर में ही मुंह की खानी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला गया था।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यह 10वीं टेस्ट सीरीज है। न्यूजीलैंड की टीम 7 सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रही हैं। 2013-14 में 2 मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही थी। 2021-22 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। सिलहट टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 317 रन बनाए।

ताइजुल इस्लाम ने मैच में 10 विकेट लिए

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 338 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 331 रन का टारगेट दिया। ताइजुल इस्लाम के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक न चली। उन्होंने 31.1 ओवर में 75 रन देकर 6 विकेट लिए। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के बदौलत वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने का मौका

न्यूजीलैंड की ओर से डारेल मिचेल ने 58 रन बनाए थे। टिम साउदी ने 34 रन बनाए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले केन विलियमसन ने 11 रन बनाए। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट ढाका में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। मेजबान टीम के पास इतिहास रचने मौका होगा। इसके लिए टीम को मैच हारने से बचना होगा। ढाका टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत नहीं मिली तो बांग्लादेश पहली बार उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगा।