बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार (5 जनवरी) को जानकारी दी कि बांग्लादेश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों का टेलीकास्ट नहीं होगा। उसने दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के प्रसारण पर अनिश्चितकालीन बैन के पीछे 2026 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने को वजह बताया है। उसने कहा कि कहा कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने से बांग्लादेश के नागरिक दुखी और नाराज हैं, जिसकी वजह से लीग का प्रसारण नहीं किया जाएगा।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, “यह सूचित किया जाता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग से रिलीज करने का निर्देश दिया है, जो 26 मार्च से शुरू होने वाली है। इस फैसले से बांग्लादेश के नागरिक आहत और नाराज हैं। इस कारण, निर्देशानुसार इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण/टेलीकास्ट को रोकने का अनुरोध किया जाता है।”

आसिफ नजरुल ने बैन करने को कहा था

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह कदम बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में युवा और खेल मामलों के सलाहकार आसिफ नज्रुल के फेसबुक पेज पर एक बयान देने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने देश के सूचना और प्रसारण सलाहकार से देश में आईपीएल मैच टेलीकास्ट न करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने बयान के आखिर में कहा, “हम बांग्लादेश के क्रिकेट, क्रिकेटरों और देश के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं।”

मां दुर्गा का भक्त कप्तान, मुस्तफिजुर को भी मौका, T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान

भारत जाने से मना

बांग्लादेश ने 2026 मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने से मना कर दिया है। उसने आईसीसी को रविवार (4 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। बीसीबी ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के माहौल में खिलाड़ियों की “सुरक्षा” को लेकर चिंता जताई है। बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच कोलकाता और मुंबई में होने हैं। उसका पहला मैच 7 फरवरी को ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ है।