बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल को घरेलू सरजमीं पर आयरलैंड के खिलाफ सीरीद से पहले टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। अशरफुल सहायक कोच मोहम्मद सलाहुद्दीन की जगह लेंगे, जो बीसीबी के डेविड हेम्प से अलग होने के बाद से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अशरफुल का क्रिकेट करियर मैच फिक्सिंग में फंसने से खत्म हो गया था। 2014 में बीपीएल में मैच फिक्सिंग के कारण प्रतिबंधित होने के बाद अशरफुल पहली बार बांग्लादेश की ड्रेसिंग रूम में दिखेंगे।

अशरफुल ने घरेलू सर्किट के साथ-साथ ग्लोबल सुपर लीग में भी बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है। उन्होंने दो मौकों पर रंगपुर राइडर्स की बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई। बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर और वर्तमान बोर्ड निदेशक अब्दुर रज्जाक यह भूमिका आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में निभाते रहेंगे। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच नवंबर से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज है।

अशरफुल के पास अनुभव

रज्जाक ने एसबीएनएस में बोर्ड बैठक के बाद मीरपुर शेर-ए बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, ” अशरफुल के पास अनुभव है – यह तो तय है। उन्होंने पहले ही कोचिंग कोर्स पूरे कर लिए हैं और इस भूमिका में उनका अनुभव ही हमारे लिए अहम रहा।”

मोहम्मद सलाहुद्दीन सीनियर असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे

रज्जाक ने आगे बताया कि सीनियर असिस्टेंट कोच मोहम्मद सलाहुद्दीन सीनियर असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट करने से पहले कहा, “सलाहुद्दीन भाई सीनियर असिस्टेंट कोच हैं। किसी के भी अपना काम ठीक से न करने या ऐसी किसी भी बात पर कोई चर्चा नहीं हुई। किसी को भी उनके पद से नहीं हटाया गया है। मेरी भूमिका किसी भी अन्य टीम डायरेक्टर की तरह ही होगी। मैं चीजों पर नजर रखूंगा और अगर किसी को किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी, तो मैं उसे जरूर दूंगा। अगर उन्हें किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो मैं मदद करने की कोशिश करूंगा।”