इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार 18 अप्रैल को डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) हैं। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

इस मैच में केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की आखिरी एकादश में डेनियल क्रिश्चियन शामिल नहीं हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार टीम की बल्लेबाजी मजबूत करेंगे।

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) अपने दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 में से एक में जीत हासिल की है। वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है।

इस मुकाबले में जहां विराट सेना अपनी टीम का विजय अभियान बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं, केकेआर की नजर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने पर होगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

अथिया शेट्टी से रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं केएल राहुल, इन अभिनेत्रियों संग भी जुड़ चका है भारतीय क्रिकेटर का नाम

IPL 2021 RCB vs KKR Live Score streaming: आरसीबी और केकेआर के बीच मैच की लाइम स्ट्रीमिंग यहां देखें

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा।

IPL 2021, RCB vs KKR: यहां जानिए आरसीबी-केकेआर के मैच से जुड़े अपडेट्स

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।

Live Blog

14:06 (IST)18 Apr 2021
डिविलियर्स से सतर्क रहना होगा आंद्रे रसेल को

आईपीएल 2021 में इयोन मॉर्गन ने डेथ ओवर्स में आंद्रे रसेल पर बहुत भरोसा जताया है। रसेल उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं होगी। दरअसल, रसेल का एबी डिविलियर्स के खिलाफ रिकॉर्ड खराब है। डिविलियर्स ने रसेल की गेंदों पर 221.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ रसेल का बल्लेबाजी रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। उन्होंने विराट कोहली के सेना के खिलाफ मुकाबलों में 223 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं।

13:41 (IST)18 Apr 2021
हरभजन की जगह कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

अब तक के दोनों मुकाबलों में केकेआर की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने 188 रन के टारगेट को आसानी से डिफेंड किया था। वहीं, मुंबई इंडियंस की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को 152 रन पर ढेर कर दिया था। प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्र रसेल ने विपक्षी टीम परेशान करने में माहिर हैं। ऐसे में केकेआर अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। संभव है हरभजन सिंह की जगह कुलदीप यादव को मौका दे।

13:13 (IST)18 Apr 2021
पिछले मैच में दोनों टीमों का भरभरा गया था मिडिल ऑर्डर

आईसीसी रैंकिंग में इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम वनडे और टी20 में नंबर-1 पर है। वहीं, विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दोनों फॉर्मेट में दूसरे नंबर पर है। आरसीबी ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। केकेआर की टीम 2 में से एक में जीती है, जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों का मध्यक्रम चरमरा गया था।

12:34 (IST)18 Apr 2021
आरसीबी को झेलनी पड़ सकती है हार

इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मुकाबले कोलकाता नाइटराइडर्स का बल्लेबाजी विभाग कमजोर है, लेकिन गेंदबाजी में केकेआर का पलड़ा भारी है। ऐसे में आईपीएल 2021 में आरसीबी को आज अपनी पहली हार झेलनी पड़ सकती है।

12:09 (IST)18 Apr 2021
टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है बल्लेबाजी

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच इस साल कुछ अलग ही बर्ताव कर रही है। स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहने वाली इस पिच का बर्ताव इस साल बेहद अलग रहा है। इस सीजन यहां की पिच दूसरी पारी में बहुत धीमी होती जा रही है। हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए मैच में भी यही देखने को मिला था। चूंकि यह मैच दिन में होना है, ऐसे में ओस की कोई अहमियतन नहीं होगी। पिच के मिजाज को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।

11:38 (IST)18 Apr 2021
आईपीएल 2021 में अपना पहला अर्धशतक लगाना चाहेंगे विराट कोहली

कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के ऑलराउंडर डैनियल सैम्स कोरोना निगेटिव होने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि उनके प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की संभावना नगण्य है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2021 के दोनों मुकाबलों में 33-33 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में वह कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2021 में अपना अर्धशतक लगाना चाहेंगे।

11:16 (IST)18 Apr 2021
गेंद और बल्ले की देखने को मिलेगी जंग

बंगलौर और कोलकाता के बीच मैच की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे होगी। इस सीजन दोपहर में खेला जाने वाला यह पहला मैच है। दिन में तो नहीं लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिरेगा गेंद स्विंग हो सकती है। आरसीबी की टीम जहां बल्लेबाजी में मजबूत है, वहीं गेंदबाजी में कोलकाता का पलड़ा भारी है। ऐसे में इस मैच में हमें गेंद और बल्ले के बीच जंग देखने को मिलेगी।