पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया। उसने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। पाकिस्तान की इस जीत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ‘विलेन’ रहे हसन अली और ऑलराउंडर्स शादाब खान तथा मोहम्मद नवाज ने अहम भूमिका निभाई।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने पर हसन अली को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आरोप लगे थे कि शिया होने के कारण उन्होंने पाकिस्तान को हराने के लिए जानबूझकर कैच छोड़ा। मैच की बात करें तो एक समय मैच में बांग्लादेश का पलड़ा भारी दिख रहा था।

पाकिस्तान को जीत के लिए 3 ओवर में 32 रन चाहिए थे। उसके 6 विकेट गिर चुके थे। खुशदिल शाह के आउट होने पर मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए। उन्होंने अगली 7 गेंदों में एक चौका और 2 छक्के लगाए। वहीं, पहले से क्रीज पर मौजूद शादाब खान ने भी अगली 7 गेंदों में एक चौका और 2 छक्के लगाए और 4 गेंद पहले ही टीम की झोली में जीत डाल दी।

शादाब 10 गेंद में 21 और नवाज 8 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। हसन अली ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को इसी मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 6 विकेट 132 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया। हसन अली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। मोहम्‍मद रिजवान (11) को मुस्‍ताफिजुर रहमान ने बोल्‍ड किया। इसके बाद तस्कीन अहमद ने बाबर आजम को बोल्‍ड करके पाकिस्‍तान को दूसरा झटका दिया। मेहदी हसन ने हैदर अली को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके पाकिस्‍तान को बैकफुट पर धकेला।

अनुभवी शोएब मलिक को विकेटकीपर नूरुल हसन ने रनआउट किया। हैदर अली और शोएब मलिक दोनों खाता भी नहीं खोल पाए। एक समय पाकिस्तान के 24 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद फखर जमान (34) और खुशदिल शाह (34) ने पाकिस्तान की पारी संभाली।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। तस्कीन अहमद ने फखर जमान को नूरुल हसन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर शरीफुल इस्‍लाम ने खुशदिल शाह को नूरुल हसन के हाथों की शोभा बनाया।

बांग्‍लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए। मेहदी हसन, मुस्‍ताफिजुर रहमन और शरीफुल इस्‍लाम को एक-एक सफलता मिली। बांग्लादेश की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी।

मोहम्‍मद नईम (1) और सैफ हसन (1) को हसन हली और इमाद वसीम ने पवेलियन भेजा। इमाद ने फिर नजमुल हुसैन शांतो (7) का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़कर बांग्‍लादेश को तीसरा झटका दिया। अफीफ हुसैन (36) ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला।

कप्‍तान महमूदुल्‍लाह (6) को मोहम्‍मद नवाज ने बोल्‍ड किया। अफीफ हुसैन को शादाब खान ने रिजवान के हाथों स्टम्प कराया। इसके बाद नूरुल हसन (28) और मेहदी हसन (नाबाद 30) ने उपयोगी पार‍ियां खेलकर बांग्‍लादेश को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

मेहदी हसन ने 20 गेंद में एक चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। अमीनुल इस्‍लाम को हसन अली ने बोल्‍ड किया। पाकिस्‍तान ओर से हसन अली ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। इमाद वसीम को दो विकेट मिले। शादाब खान और मोहम्‍मद नवाज को एक-एक सफलता मिली।