न्यूजीलैंड के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने अपनी शानदार खेल भावना से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। कई मौकों पर अपने बुरे व्यवहार की वजह से सुर्खियों में रही बांग्लादेशी टीम ने इस बार क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा कर दिखाया कि दुनियाभर में उनकी तारीफ होना शुरू हो गई है।

मांकडिंग तरीके से रन आउट हुए ईश सोढ़ी

ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 254 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान जब ईश सोढ़ी बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज हसन महमूद ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया था। यह रन आउट साधारण रन आउट नहीं था बल्कि ‘मांकडिंग’ तरीके से किया गया आउट था।

बांग्लादेश टीम ने ईश सोढ़ी को बुलाया वापस

हसन महमूद के गेंद डिलीवर करने से पहले ईश सोढ़ी ने क्रीज छोड़ दी थी और हसन ने गेंद को स्टंप्स पर मार दिया। इसके बाद अंपायर ने भी आउट करार दे दिया। ईश सोढ़ी आउट करार दिए जाने के बाद ग्राउंड से बाहर जा रहे थे, लेकिन तभी फील्ड अंपायर्स ने सोढ़ी को वापस बुला लिया। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अंपायर के चर्चा की और अपनी अपील को वापस ले लिया, जिसके बाद सोढ़ी को वापस फील्ड पर बुला लिया गया।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 254 रन

इसके बाद जो नजारा देखने को मिला वह काबिल ए तारीफ था। ईश सोढ़ी ने वापस ग्राउंड पर आकर हसन महमूद को गले से लगा लिया। बांग्लादेश की इस खेल भावना ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। ईश सोढ़ी आउट करार दिए जाने के बाद ग्राउंड छोड़कर काफी दूर तक जा चुके थे। मैदान पर जिस वक्त यह वाक्या हुआ उस समय न्यूजीलैंड की पारी का 46वां ओवर चल रहा था और ईश सोढ़ी 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने 39 गेंद में 35 रन की पारी खेल डाली और न्यूजीलैंड 254 के स्कोर तक पहुंच गया।