Bangladesh vs Afghanistan Pitch Report: बांग्लादेश और अफगानिस्तान शनिवार, 7 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ अपने विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों टीमें हाल ही में एशिया कप 2023 में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया। हालांकि, जुलाई में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।
धर्मशाला में 2017 के बाद से कोई वनडे नहीं हुआ है। यहां की परिस्थितियों में पेसर्स घातक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। बांग्लादेश ने अपने दो अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंका को छह विकेट से हराया और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट (डीएलएस) से हराया। दोनों एशियाई टीमें परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और एक रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है।
धर्मशाला में 6 साल बाद वनडे मैच
धर्मशाला में शुक्रवार को लगभग 6 साल बाद कोई वनडे मैच होगा। आखिरी बार यहां दिसंबर 2017 में वनडे मैच हुआ था। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 29 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होगी। 4 मैच में यहां पेसर्स ने 36 विकेट झटके हैं। वहीं स्पिनर्स ने 17 विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश का पलड़ा भारी
पेसर्स के लिए मुफीद परिस्थितियों में बांग्लादेश का पलड़ा भारी होगा। बांग्लादेश का पेस अटैक अफगानिस्तान से काफी बेहतर है। राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की स्पिन अटैक काफी बढ़िया है। धर्मशाला के मौसम की बात करें तो शनिवार को 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। सुबह मैच होना है। ऐसे में ठंड होगी। धूप होगी पर बहुत तेज नहीं। बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।