Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के चौथे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन का बड़ा स्कोर बनाया। यह वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

बांग्लादेश को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में इस टीम के बल्लेबाज मेंहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शंटो ने शतकीय पारी खेली। बांंग्लादेश की तरफ से मिराज ने इस मैच में अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और रिटायर हर्ट हो गए। एशिया कप में 15 साल के बाद ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज शतक लगाकर रिटायर हर्ट हुआ था और इससे पहले पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के साथ ऐसा हुआ था।

15 साल के बाद मिराज ने की शोएब मलिक की बराबरी

अफगानिस्तान के खिलाफ मेंहदी हसन मिराज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने इस मैच में 119 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान मुजीब-उर-रहमान की गेंद उनकी ऊंगली पर लग गई और इसके बाद वो रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौटे।

एशिया कप में ऐसा 15 साल के बाद हुआ जब कोई खिलाड़ी शतकीय पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चला गया। एशिया कप में इससे पहले साल 2008 में ऐसा हुआ था जब पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 125 रन की पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। एशिया कप में अब तक ऐसा दो ही बार हुआ जब कोई दो बल्लेबाज शतक लगाने के बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चला गया। मिराज का यह वनडे में दूसरा शतक था जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ यह वनडे में उनका पहला शतक रहा।